नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) आभूषण खुदरा श्रृंखला पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को पहले दिन बोली खुलने के कुछ घंटों में पूर्ण अभिदान मिल गया।
पहले दिन के अंत में 1,100 करोड़ रुपये के आईपीओ को दोगुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ में 1,68,85,964 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,38,86,720 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 3.26 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 2.61 गुना अभिदान मिला।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटे को एक प्रतिशत अभिदान मिला।
पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लिमिटेड ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 330 करोड़ रुपये जुटाए थे।
आईपीओ 12 सितंबर को बंद होगा और बोली के लिए कीमत का दायरा 456-480 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर जीएसटी सीतारमण आठ
27 mins agoखबर जीएसटी सीतारमण सात
29 mins agoखबर जीएसटी सीतारमण छह
31 mins agoखबर जीएसटी सीतारमण पांच
32 mins agoखबर सीएसटी सीतारमण तीन
39 mins ago