असम में फरवरी में होगा व्यापार सम्मेलन, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन |

असम में फरवरी में होगा व्यापार सम्मेलन, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

असम में फरवरी में होगा व्यापार सम्मेलन, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन

:   Modified Date:  November 24, 2024 / 07:05 PM IST, Published Date : November 24, 2024/7:05 pm IST

गुवाहाटी, 24 नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को यहां कहा कि राज्य अगले साल फरवरी में दो दिवसीय व्यापार शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। उन्होंने कहा कि इसका ‘फोकस’ निवेश आकर्षित करने और राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास पर होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को ‘एडवांटेज असम 2.0 – वैश्विक बुनियादी ढांचा और निवेशक शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को समापन सत्र के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

सरमा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “हमने 2018 में पहला ‘एडवांटेज असम निवेश शिखर सम्मेलन’ आयोजित किया था, जिसके परिणामस्वरूप एक लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौते हुए थे। लेकिन कोविड महामारी के कारण हम कोई अनुवर्ती बैठक आयोजित नहीं कर सके, भले ही राज्य निवेश आकर्षित कर रहा हो।”

उन्होंने कहा कि सुशासन और शांति ने राज्य को निवेश गंतव्य के रूप में उभरने में योगदान दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिखर सम्मेलन का फोकस बुनियादी ढांचे और निवेश पर समान रूप से रहेगा।

उन्होंने कहा कि सड़क संपर्क, रेलवे नेटवर्क, नागर विमानन और कृषि बुनियादी ढांचे सहित अन्य विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें संबंधित क्षेत्रों के केंद्रीय मंत्रियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)