नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ‘क्षमता को उजागर करना: प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से जीवन को सुगम बनाना’ विषय पर आयोजित एक बजट-पश्चात वेबिनार को संबोधित करेंगे।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में प्रौद्योगिकी क्षेत्र से संबंधित विभिन्न घोषणाओं पर इस वेबिनार में चर्चा की जाएगी।
एक फरवरी को पेश बजट में डिजीलॉकर इकाई, राष्ट्रीय डाटा प्रशासन, पता अद्यतन सुविधा, फिनटेक सेवाएं, क्रत्रिम मेधा (एआई) पर उत्कृष्टता केंद्र और मिशन कर्मयोगी, ई-कोर्ट, 5जी और व्यापारिक सुगमता से संबंधित घोषणाएं की गई थीं।
वेबिनार में केवाईसी के सरलीकरण, कॉमन बिजनेस आइडेंटीफायर, यूनिफाइड फिलिंग प्रोसेस व अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।
प्रधानमंत्री इस वेबिनार को मंगलवार सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)