वाहन प्रदर्शनी में व्यक्तिगत रूप से नए वाहन मॉडल देखने के इच्छुक हैं प्रधानमंत्री : कुमारस्वामी |

वाहन प्रदर्शनी में व्यक्तिगत रूप से नए वाहन मॉडल देखने के इच्छुक हैं प्रधानमंत्री : कुमारस्वामी

वाहन प्रदर्शनी में व्यक्तिगत रूप से नए वाहन मॉडल देखने के इच्छुक हैं प्रधानमंत्री : कुमारस्वामी

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 05:07 PM IST
,
Published Date: January 16, 2025 5:07 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी एक्सपो में प्रदर्शित किए जाने वाले नए वाहन मॉडल को व्यक्तिगत रूप से देखने के लिए उत्सुक हैं।

प्रधानमंत्री शुक्रवार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (भारत वाहन वैश्विक प्रदर्शनी) के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। प्रदर्शनी में वाहन, कलपुर्जा उत्पादों और प्रौद्योगिकियों में 100 से अधिक नए उत्पाद पेश किए जाने की उम्मीद है।

भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री वाहन प्रदर्शनी का उद्घाटन करने जा रहे हैं। न केवल उद्घाटन बल्कि कल मुझे लगता है कि वह व्यक्तिगत रूप से कंपनियों के (वाहन) मॉडल देखना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा कि यह वाहन प्रदर्शनी देश में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

वाहनों की यह प्रदर्शनी 17 से 22 जनवरी तक चलेगी। इसमें एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के वाहनों के साथ-साथ गाड़ियों से जुड़ी हर चीज देखने को मिलेगी। …यानी इसमें वाहनों के साथ-साथ कलपुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, टायर और ऊर्जा भंडारण बनाने वालों से लेकर वाहन सॉफ्टवेयर कंपनियों के उत्पाद देखने को मिलेंगे।

वाहन प्रदर्शनी का विषय ‘सीमाओं से परे: भविष्य की वाहन मूल्य शृंखला का सह-निर्माण’ है। यह विषय वाहन क्षेत्र में सहयोग और नवोन्मेष को दर्शाता है। इसमें टिकाऊ और अत्याधुनिक तकनीकी प्रगति पर जोर होगा।

इस बार वैश्विक प्रदर्शनी तीन स्थानों… नयी दिल्ली में भारत मंडपम, द्वारका स्थित यशोभूमि और उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट…में आयोजित की जा रही है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers