दिल्ली के नरेला, बवाना क्षेत्र में भूखंड, कियोस्क की ऑनलाइन नीलामी होगी |

दिल्ली के नरेला, बवाना क्षेत्र में भूखंड, कियोस्क की ऑनलाइन नीलामी होगी

दिल्ली के नरेला, बवाना क्षेत्र में भूखंड, कियोस्क की ऑनलाइन नीलामी होगी

:   Modified Date:  July 18, 2024 / 09:59 PM IST, Published Date : July 18, 2024/9:59 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) दिल्ली राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (डीएसआईआईडीसी) 19 अगस्त को नरेला और बवाना औद्योगिक क्षेत्रों में फ्री-होल्ड आधार पर औद्योगिक भूखंड और निर्मित कियोस्क की ऑनलाइन नीलामी करेगी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, कुल मिलाकर 110 औद्योगिक या कियोस्क प्लॉट और निर्मित कियोस्क को ई-नीलामी के लिए चुना गया है, जिनका प्लॉट आकार न्यूनतम 100 वर्ग मीटर से लेकर अधिकतम 1,333.99 वर्ग मीटर तक है।

नरेला में सात औद्योगिक प्लॉट और 10 वाणिज्यिक प्लॉट ई-नीलामी के लिए हैं, जबकि बवाना में 68 औद्योगिक प्लॉट और 25 निर्मित कियोस्क नीलामी के लिए हैं।

बयान के अनुसार, ये दोनों औद्योगिक क्षेत्र एनसीआर के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों से अच्छी तरह जुड़े हुए हैं।

चूंकि ये औद्योगिक क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग और यूईआर-2 (शहरी विस्तार सड़क-2) से रणनीतिक रूप से जुड़े हुए हैं, इसलिए ये कच्चे माल और तैयार उत्पादों, दोनों की आसान उपलब्धता के लिए बेहतर विकल्प प्रदान करते हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)