नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी फिजिक्सवाला ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष गोपनीय मार्ग से दस्तावेज का मसौदा दाखिल किया है।
इस गोपनीय मार्ग से कंपनी को ‘ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस’ (डीआरएचपी) के तहत विवरणों की सार्वजनिक तौर पर जानकारी नहीं देनी होती।
नोएडा स्थित फिजिक्सवाला ने बुधवार को सार्वजनिक घोषणा में कहा कि उसने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष आईपीओ लाने के लिए दस्तावेज दाखिल किए हैं लेकिन यह इस बात की गारंटी नहीं है कि कंपनी सार्वजनिक निर्गम लाएगी ही।
फिजिक्सवाला की स्थापना 2020 में की गई थी यह छात्रों को सुलभ और व्यापक शिक्षण अनुभव प्रदान करने के लिए पहचानी जाती है।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)