नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) के निदेशक मंडल ने 2025-26 के लिए 1,40,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। साथ ही 2024-25 के लिए 3.5 रुपये प्रति शेयर के चौथे अंतरिम लाभांश की भी अनुमति दी है।
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लि. ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 12 मार्च, 2025 को हुई अपनी बैठक में 2025-26 के लिए कुल 1,40,000 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी।
निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 3.50 रुपये चौथे अंतरिम लाभांश को भी मंजूरी दी।
निदेशक मंडल ने कंपनी का नाम पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लि. से बदलकर पीएफसी लि. या कंपनी पंजीयक (आरओसी) द्वारा अनुमोदित किसी अन्य नाम को रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
इसने पीएफसी के कंपनी के गठन के संविधान में संशोधन को भी मंजूरी दे दी। यह शेयरधारकों, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), शेयर बाजारों और अन्य प्राधिकरणों से अपेक्षित मंजूरी पर निर्भर है।
लाभांश के भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 19 मार्च, 2025 है। लाभांश का भुगतान 11 अप्रैल, 2025 को या उससे पहले किया जाएगा।
भाषा रमण अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)