Petrol Will Costlier by 8 rupees from 1 July in across the country

Petrol Diesel Price Latest Update: एक जुलाई से 8 रुपए महंगा होगा पेट्रोल, डीजल की कीमत सुनकर रोएंगे ट्रांसपोर्टर! आज ही फूल करवा लें टैंक

एक जुलाई से 8 रुपए महंगा होगा पेट्रोल, डीजल के दाम सुनकर रोएंगे ट्रांसपोर्टर! Petrol Will Costlier by 8 rupees from 1 July in across the country

Edited By :   Modified Date:  June 29, 2024 / 07:19 PM IST, Published Date : June 29, 2024/7:19 pm IST

इस्लामाबादः Petrol Will Costlier by 8 rupees  महंगाई के इस दौर में हर कोई परेशान है। दैनिक जरुरत की वस्तुओं के दाम तो बढ़ ही रहे हैं। इसके अलावा अब पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। कहीं से कोई राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। इसी बीच अब पड़ोसी देश पाकिस्तान की जनता को एक बार फिर महंगाई की मार लगने वाली है। कहा जा रहा है कि देश में एक जुलाई से पेट्रोल के दाम रुपए तक बढ़ जाएंगे। वहीं डीजल की कीमतों में भी 10 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है।

Read More : Satta Bazar on T20 World Cup Winners: कौन जीतेगा टी-20 विश्व कप का खिताब? सट्टा बाजार ने इस टीम को बताया विजेता, इस खिलाड़ी को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Petrol Will Costlier by 8 rupees  बता दें कि पाकिस्तान सरकार हर 15 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा करता है और नए रेट्स जारी करता है। 1 जुलाई से देश में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वहां की सरकार कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकार इस पर लेवी भी वसूल करती है। यदि ऐसा होता है तो पेट्रोल की कीमतों में 12.54 रुपए और डीजल की कीमतों में 14.84 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

Rad More : India vs South Africa Final LIVE Update: बारबाडोस में मचेगा धमाल, आज दुनिया को मिलेगा टी20 क्रिकेट का बादशाह, यहां जानें मैच का आंखों देखा हाल

इस महीने की शुरुआत में सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में क्रमश: 10.20 रुपये और 2.33 रुपए की कटौती की थी। संशोधन के बाद, वर्तमान में पेट्रोल की कीमत 258.16 रुपए और हाई-स्पीड डीजल की कीमत 267.89 रुपए प्रति लीटर है। अगर पेट्रोलियम शुल्क और लेवी में वृद्धि की जाती है, तो पेट्रोल की नई कीमत 270.7 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 282.73 रुपये प्रति लीटर होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp