Reported By: Satish gupta
,एमसीबी: Petrol Pump Closed in Chhattisgarh प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार ने कई नए जिले तो बना दिए लेकिन आज भी यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। ऐसा ही कुछ हाल छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में देखने को मिल रहा है, जहां पेट्रोल की एक-एक बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में तीन-तीन पेट्रोल पंप हैं, लेकिन कोई हमेशा बंद रहता है तो किसी में पेट्रोल ही नहीं रहता।
Petrol Pump Closed in Chhattisgarh ग्रामीणों की मानें तो केल्हारी इलाके में भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और नयारा कंपनी का पेट्रोल पंप संचालित है, लेकिन तीनों ही पम्प में अलग अलग कारणों से पेट्रोल डीजल नहीं मिल रहा है। ऐसे में वाहन चालकों को ईंधन के लिए भटकना पड़ रहा है। वहीं, पेट्रोल खत्म हो जाने पर वाहन चालकों को मजबूरी में खुले दुकान से 120 से 130 रुपए प्रति लीटर खरीदना पड़ रहा है।
बताया गया कि केल्हारी क्षेत्र में नयारा कंपनी का पेट्रोल पंप 9 महीने से तो इंडियन ऑयल का पम्प तीन महीने से बन्द है। वहीं भारत पेट्रोलियम के पम्प में पिछले पंद्रह दिनों से पेट्रोल डीजल नहीं मिल रहा है ऐसे में लोग काफी परेशान है। लोग पम्प पहुंव रहे हैं, लेकिन निराश होकर लौट रहे हैं। ग्रामीण एक पखवाड़े से परेशान हैं, लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। इसके चलते बाजार में दस से ज्यादा जगहों पर खुले में पेट्रोल बिक रहा है जबकि केल्हारी में एसडीएम कार्यालय से लेकर पुलिस थाना भी है। लोगों का कहना है कि प्रशासन को जानकारी लेनी चाहिए कि आखिर किन कारणों से पम्प बंद है?
स्कोडा ऑटो इंडिया के वाहन नए साल से तीन प्रतिशत…
38 mins ago