नई दिल्ली: Petrol Price Latest News लाख कोशिशों के बाद भी महंगाई आम आदमी का पीछा नहीं छोड़ रही है। खाने-पीने की चीजों के साथ पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे है। लिहाजा आम आदमी का खर्च बढ़ गया है। ऐसे में आम आदमी सरकार की ओर राहत भरी नजर से देख रहा है, लेकिन कहीं से भी राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। इसी बीच अब एक बार फिर आम आदमी के लिए दिल खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जी हां अब सुबह 10 बजे के बाद पेट्रोल भरवाने वालों को 3 रुपए कम देना होगा। यानि पेट्रोल आपको 3 रुपए सस्ता मिलेगा।
Petrol Price today Latest Update दरअसल रिलाएंस अधिकृत जिओ बीपी ने अपने पेट्रोल पंपों में ग्राहकों को राहत देने के लिए “हैप्पी आवर्स” योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत कार-बाइक सहित अन्य वाहन चालकों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 3 रुपए सस्ते दर पर पेट्रोल दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि कंपनी की ये योजना 28 अक्टूबर से शुरू हुई है और 19 नवंबर तक लागू रहेगी। इसका सीधा मतलब है कि आप 19 नवंबर तक 3 रुपए सस्ते में पेट्रोल डलवा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि ये स्कीम देश के सभी जियो बीपी पेट्रोल पंप में लागू कर दिए गए हैं, जिसका लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है। बता दें कि देश में जियो बीपी के करीब 1850 पेट्रोल पंप हैं, जहां 3 रुपए सस्ते दर पर पेट्रोल दिया जा रहा है।