इस्लामाबादः Petrol Price Hike Latest Update आलू-प्याज, सब्जियों के साथ-साथ अन्य जरूरी सामानों के दाम तो हर दिन बढ़ ही रहे हैं। अब पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है। महंगाई का सीधा असर आम उपभोक्ता के घरेलू खर्चों पर पड़ रहा है। आज के समय में आमदनी का दायरा भी सीमित हो गया है और खर्च ज्यादा हो रहे हैं। यही वजह है कि किसी भी चीज के दाम में बढ़ोतरी की खबर आम आदमी के लिए परेशानी बढ़ा देती है । पाकिस्तान में तो और बुरा हाल है। कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान में जनता को एक बार फिर महंगाई की मार लगी है। वहां की सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बंपर बढ़ोतरी कर दी है।
Petrol Price Hike Latest Update दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 9.99 रुपए और हाई स्पीड डीजल की कीमत में 6.18 रुपए की बढ़ोतरी की है। सूत्रों ने बताया कि पिछले पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और एचएसडी की कीमतों में क्रमश: लगभग 4.4 डॉलर और 2 डॉलर प्रति बैरल की वृद्धि हुई है। यही वजह है कि अब पाकिस्तान सरकार ने अपने देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। हालांकि इसके अतिरिक्त अभी दोनों ईंधनों के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी के फैसले के बाद अब पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल के लिए 275 रुपए चुकाने होंगे। वहीं हाई स्पीड डीजल खरीदने के लिए आम आदमी को 283 रुपए देने होंगे। इससे पहले भी पिछले पखवाड़े में सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाई है। ऐसे में अब फिर कीमत बढ़ना किसी झटके से कम नहीं हैं।