इस्लामाबाद: Petrol Price Hike 35 Rs in Pakistan बहुत बुरे हालात से गुजर रहे पाकिस्तान को वहां की सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है। आटा की महंगाई से जूझ रही जनता को अब पेट्रोल भी महंगे दाम पर खरीदना होगा। सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 35 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं, देश के आर्थिक हालात को देखते हुए सोशल मीडिया पर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पेट्रोल के माजूदा दाम से 50 रुपए की बढ़ोतरी की जा सकती है।
Petrol Price Hike 35 Rs in Pakistan वित्त मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार पूरे पाकिस्तान में 29 जनवरी सुबह 11 बजे से पेट्रोल के दाम में 35 रुपए की बढ़ोतरी कर दी जाएगी। इसके बाद प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 249.80 हो जाएगा। जबकि हाई-स्पीड डीजल 262.80 रुपए प्रति लीटर, मिट्टी का तेल 189.83 रुपए प्रति लीटर, हल्का डीजल तेल 187 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि पाकिस्तानी रुपए में पिछले सप्ताह गिरावट आई है और अब हम अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 11 प्रतिशत की वृद्धि देख रहे हैं। पिछले चार महीनों में अक्टूबर से 29 जनवरी तक पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। उन्होने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कीमतों और रुपए में गिरावट के बावजूद, प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ के निर्देश पर, हमने इन चार उत्पादों की न्यूनतम कीमत बढ़ाने का फैसला किया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि हमने पेट्रोल और डीजल के दाम 35 रुपए बढ़ाने का फैसला किया है। मिट्टी के तेल और हल्के डीजल के दाम में 18 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। मंत्री ने आगे उम्मीद जताई कि नई कीमतों की घोषणा से पेट्रोल की आपूर्ति बंद होने की अफवाहें दूर होंगी। इस मामले पर टिप्पणी करते हुए इस्माइल इकबाल सिक्योरिटीज में इक्विटी के प्रमुख फहद राउद ने कहा कि पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी “उम्मीदों के मुताबिक है।
किताब: भारत में जीई को लाने की राजीव गांधी की…
2 hours agoएसीएमई सन पावर को आरईसी से 3,753 करोड़ रुपये का…
3 hours ago