चंडीगढ़: अगर आप वाहन मालिक हैं तो ये खबर पढ़कर आप परेशान हो सकते हैं। दअरसल प्रदेश के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने बैठक में यह फैसला लिया है कि अब पेट्रोल पंप का संचालन सिर्फ शाम पांच बजे तक ही खुलेंगे। हालांकि एसोसिएशन के सदस्यों ने यह फैसला सिर्फ 15 दिनों के लिए लिया है। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह दोआबा ने कहा कि पंजाब के पेट्रोल पंप डीलर्स को लंबे अर्से से बढ़ रही इनपुट कास्ट की मार झेलनी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आमदनी में कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने के साथ साथ खर्च लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले पांच सालों में दाम दो गुणा तक हो गए हैं। लेकिन सरकार की ओर से किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसको लेकर लंबे अर्से से सरकार के साथ बैठकें करने के साथ साथ दामों के नियंत्रण में लाने और राहत के लिए कमिश्न में बढ़ोतरी करने की मांग की गई है। लेकिन इस पर कोई हल नहीं हो पा रहा है। ऐसे में हमें अब मजबूरन खर्चो को खुद ही कम करने के लिए कास्ट कटिंग करनी पड़ रही है। पहले फेज में हम पंद्रह दिनों के लिए सुबह सात से शाम पांच बजे तक पेट्रोल पंप खोलेंगे।
Read More: IND vs PAK : महामुकाबले में पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारत को दिया बल्लेबाजी का दिया न्योता
इसी कड़ी के तहत 7 नवंबर से 21 नवंबर तक 15 दिनों के लिए पंजाब भर के पेट्रोल पंप सुबह सात से शाम पांच बजे तक ही खोले जाएंगे। अगर इन 15 दिनों में कोई हल न निकला तो 22 नवंबर को एक दिन की हड़ताल करके आगे की रणनीति तय करेंगे। इस दौरान लुधियाना, जालंधर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़, मोहाली, होशियारपुर, मानसा, मोगा सहित पंजाब भर से 50 के करीब पेट्रोल पंप मालिक शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी के मनजीत सिंह, अशोक सचदेवा, राजू शर्मा, मोंटी सहगल ने भी विचार प्रकट किए।
रेलवे ने पहियों का आयात कम करने के लिए घरेलू…
13 hours agoदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र में पिछले साल 11.4 अरब…
13 hours ago