पेट्रोल, डीजल की कीमतों में फिर इजाफा, कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार.. देखिए अपने शहर में क्या है कीमत | Petrol, diesel prices rise again, petrol crosses Rs 100 in several cities

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में फिर इजाफा, कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार.. देखिए अपने शहर में क्या है कीमत

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में फिर इजाफा, कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार.. देखिए अपने शहर में क्या है कीमत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: May 11, 2021 7:17 am IST

नई दिल्ली, 11 मई (भाषा) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को एक बार फिर बढ़ोतरी हुई, जिसके चलते महाराष्ट्र के नांदेड़ से लेकर मध्य प्रदेश के रीवा और राजस्थान के जैसलमेर तक कई स्थानों पर पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी पर तंज, केंद्रीय …

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 27 पैसे लीटर और डीजल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इस बढ़ोतरी के साथ देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें उच्चतम स्तर पर पहंच गई हैं। दिल्ली में अब पेट्रोल 91.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.36 रुपये में मिल रहा है।

पढ़ें- कोरोना संक्रमण और फूड पॉइजनिंग से 10 नक्सलियों की म…

यह चार मई के बाद से कीमतों में छठी बढ़ोतरी है। इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान 18 दिनों तक कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। मूल्य वृद्धि के कारण राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया।

पढ़ें- तेंदुए ने 5 साल के बच्चे का किया शिकार, घर से 3 किल…

वैट और मालभाड़े जैसे स्थानीय करों के आधार पर विभिन्न राज्यों में ईंधन की कीमत अलग-अलग होती हैं। देश में राजस्थान पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) वसूलता है, इसके बाद मध्य प्रदेश का स्थान है।

पढ़ें- देश में 1 दिन में 3.56 लाख से ज्यादा मरीज इलाज के ब…

राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में पेट्रोल (102.70 रुपये प्रति लीटर) और डीजल (95.06 रुपये लीटर) सबसे महंगा है। इसके अलावा जैसलमेर और बीकानेर में भी पेट्रोल 100 रुपये के स्तर को पार कर गया। इसी तरह मध्य प्रदेश के शहडोल, रीवा, छिंदवाड़ा और बालाघाट में भी पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर से पार हो गया। मुंबई में पेट्रोल 98.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.48 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।