Petrol Diesel Price today: तेल कंपनियां हर रोज सुबह पेट्रोल, डीजल के नए दाम जारी करती है। इसी बीच आज फिर कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम जारी किए है। आज यानी शनिवार को पेट्रोल डीजल के दामों में कमी देखने को मिली है। देश के कई शहरों में कीमत गिरावट आई है। आपके शहर में आज 9 सितंबर यानी शनिवार को पेट्रोल, डीजल की ताजा कीमत क्या है-
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की बात करें तो सऊदी अरब और रूस के तेल उत्पादन को कम करने के फैसले से कच्चे तेल के दाम बढ़ोतरी पर कारोबार कर रहे हैं। डब्लूटीआई क्रूड तेल 87.23 डॉलर प्रति बैरल पर है, जबकि ब्रेंट क्रूड तेल 90.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
कहां सस्ता और महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 12 पैसे बढ़कर 96.77 रुपये लीटर और डीजल 89.94 रुपये लीटर बिक रहा है।
लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे बढ़कर 96.57 रुपये लीटर और डीजल 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है।
प्रयागराज में पेट्रोल का दाम 51 पैसा बढ़कर 97.17 रुपये और डीजल 50 पैसा बढ़कर 90.36 रुपये लीटर बिक रहा है।
राजस्थान के जैसलमेर में पेट्रोल 9 पैसे बढ़कर 110.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
बिहार के पटना में पेट्रोल के दाम 8 पैसे घटकर 107.24 रुपये लीटर और डीजल 7 पैसे कम होकर 94.04 रुपये लीटर हो चुका है।
SMS जाने अपने शहर के फ्यूल रेट्स
अगर आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के रेटके बारे में जानना चाहते हैं तो आप एसएमएस कर सकते हैं। वहीं, अगर आप HPCL के ग्राहक हैं तो HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज दें। यदि बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजें। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज सकते हैं।
जेएंडके बैंक ने ‘वर्चुअल एटीएम’ सुविधा शुरू की
7 hours ago