इस्लामाबादः Petrol Diesel Price Today Latest Update बढ़ती महंगाई ने भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोगों का जीना दूभर कर रखा है। यहां खाने-पीने के वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इतना ही जिनके पास वाहन है, उनको तो और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। राहत की उम्मीदों से सरकार पर नजरें टिकाई जनता को वहां की सरकार ने बड़ी राहत दी है। वहां की सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बंपर कटौती की है। इस संबंध में वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। चलिए जानते हैं कि आखिर पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमत कितनी है?
Petrol Diesel Price Today Latest Update तेल की वैश्विक कीमतों की समीक्षा के बाद पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 8.47 रुपए प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में 6.70 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव के बाद अब हाई स्पीड डीजल की नई कीमत 272 रुपए 77 पैसे हो गई है। जबकि एक लीटर पेट्रोल के लिए अब 260 रुपए 96 पैसे देने होंगे। पाकिस्तान की स्वतंत्रता दिवस से पहले मिले इस तोहफे से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। यदि किसी के पास पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के वाहन हैं तो उन्हें 16 रुपए कम पैसे देने होंगे। ऐसे में यह आम आदमी के लिए एक बड़ी राहत है। इससे वहां की जनता में खुशी की लहर है।
यह बताना भी जरूरी है कि पाकिस्तान में कच्चे तेल की कीमतों की समीक्षा के बाद वित्त मंत्रालय नए कीमतों को लेकर हर 15 दिनों में आदेश जारी करता है। अब पाकिस्तान में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आने से वहां की जनता को बड़ी राहत मिली है। इसे आम आदमी के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं माना जा रहा है।
मप्र सरकार के विकास अभियान से 3.25 लाख लोगों को…
9 hours ago