Petrol Diesel Price Latest Update: दो दिन बाद 5 रुपए महंगा हो सकता है पेट्रोल, डीजल के दामों में भी इतने रुपए की बढ़ोतरी की तैयारी

दो दिन बाद 5 रुपए महंगा हो सकता है पेट्रोल, डीजल के दामों में भी इतने रुपए की बढ़ोतरी की तैयारी, Petrol Diesel Price Latest Update: Petrol Price Will Increase by Rs 5 after Two Days

  •  
  • Publish Date - November 14, 2024 / 07:58 AM IST,
    Updated On - November 14, 2024 / 08:00 AM IST

इस्लामाबादः Petrol Price will Increase by Rs 5  लगातार बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। शायद ही कोई ऐसी वस्तु हो, जो महंगाई के दायरे से बाहर नजर आ रही हो। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम पिछले कई महीनों से बढ़ ही रहे हैं। खाने-पीने के सामान से लेकर फल-सब्जियां और दूध तक महंगा हो गया है। इसका सबसे ज्यादा असर मध्यवर्ग से लेकर गरीब तबके तक पर साफ नजर आ रहा है। इसी बीच अब आम आदमी को एक फिर महंगाई की मार लगने वाली है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में वृद्धि और पेट्रोल पर आयात प्रीमियम के कारण दामों में 4-5 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा होने का अनुमान है।

Read More : Happy Children’s Day 2024 Wishes in Hindi: ‘हम हैं भारत के प्यारे बच्चे नहीं हैं अक्ल के कच्चे..’ इन शुभकामना संदेशों के जरिए बाल दिवस को बनाए खास

Petrol Price will Increase by Rs 5  कुछ पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और HSD की कीमतों में लगभग $1.7 और $4.4 प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, पेट्रोल पर आयात प्रीमियम भी लगभग $1 प्रति बैरल बढ़कर $9.80 प्रति बैरल हो गया है, जबकि HSD पर यह प्रीमियम 5 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर स्थिर है। यही वजह है पाकिस्तान सरकार देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। इससे पहले 31 अक्टूबर को सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 3.85 रुपये और हाई-स्पीड डीजल में 1.35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अब, इस नए बदलाव के बाद, पेट्रोल और HSD की कीमतों में फिर से 4 रुपये और 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

Read More : Jammu Kashmir Encounter: कुलगाम में फिर शुरू हुई मुठभेड़, बाडीमर्ग में छिपे 2 से 3 आतंकी, तलाशी अभियान जारी 

बता दें कि पाकिस्तान सरकार हर 15 दिन में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी करता है। कच्चे तेल की कीमतों की समीक्षा के बाद वित्त मंत्रालय नए कीमतों पर फैसला लेता है। ऐसे में अब एक बार फिर कीमतों में बढ़ोतरी की खबर पाकिस्तानी आवाम के लिए झटके से कम नहीं है। पेट्रोल मुख्य रूप से निजी वाहनों, छोटे वाहनों, रिक्शा और दोपहिया वाहनों में इस्तेमाल होता है, और इसकी कीमतों में बढ़ोतरी से मिडिल क्लास और गरीब वर्ग के बजट पर सीधा असर पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर, HSD का उपयोग भारी वाहन, ट्रेनों और कृषि इंजन जैसे ट्रकों, बसों, ट्रैक्टरों, ट्यूबवेल्स और थ्रेशरों में होता है, जिससे सब्जियों की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp