इस्लामाबादः Petrol Diesel Price Latest Update: सरकार की ओर राहत भरी निगाहों से देख रहे पाकिस्तान की जनता को एक बार फिर बड़ा तोहफा मिला है। सरकार ने पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है। सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 1.86 रुपए व हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में 3.32 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। 15 दिन पहले भी पेट्रोल और डीजल की दामों को घटाया गया है। लगातार मिल रही राहतों के बाद से पाकिस्तान की जनता में खुशी की लहर देखी जा रही है।
Petrol Diesel Price Latest Update: दरअसल, कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान में मंहगाई चरम पर है। रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम तो बढ़ ही रहे हैं। साथ ही साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। यही वजह है कि पाकिस्तानी जनता सरकार से लगातार राहत मिलने की उम्मीद कर रही है। ऐसे में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आने से वहां की जनता की बड़ी राहत मिली है।
पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 1.86 रुपए व हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में 3.32 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल की कीमत 261 रुपए से घटकर 259 रुपए 10 पैसे हो गई है। वहीं डीजल 266 रुपए 07 पैसे हो गई है।
नोटिफिकेशन में पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि पिछले 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में जो कमी देखी गई है, उसके आधार पर कीमतों में उतार-चढ़ाव का ट्रेंड देखा गया है। इसी के नतीजे के तौर पर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है। बता दें कि सरकार हर 15 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा करती है और नए रेट्स जारी करती है।
जीएसटी परिषद ने कर चोरी रोकने के लिए ‘ट्रैक एंड…
16 hours agoअमित शाह ने बैंकों से पूर्वोत्तर के लिए अलग वित्तीय…
18 hours ago