Petrol Diesel Price Latest News: Govt announced to increase price of petrol by one and a half rupees

Petrol Diesel Price Latest News: महंगाई की एक और मार, 1.35 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल में भी 4 रुपए की बढ़ोतरी, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

महंगाई की एक और मार, 1.35 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, Petrol Diesel Price Latest News: Govt announced to increase price of petrol by one and a half rupees

Edited By :  
Modified Date: November 4, 2024 / 08:17 AM IST
,
Published Date: November 4, 2024 7:56 am IST

इस्लामाबादः Petrol Diesel Price Latest News लाख कोशिशों के बाद भी महंगाई आम आदमी का पीछा नहीं छोड़ रही है। खाने-पीने की चीजों के साथ पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे है। लिहाजा आम आदमी का खर्च बढ़ गया है। ऐसे में आम आदमी सरकार की ओर राहत भरी नजर से देख रहा है, लेकिन कहीं से भी राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है। इसी बीच अब एक बार फिर आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा दी है। सरकार की ओर से लिया गया यह फैसला किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

Read More : Chhattisgarh Rajyotsav 2024 : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 के कार्यक्रम.. मध्यप्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे उद्घाटन, ये कलाकार देंगे शानदार प्रस्तुति

Petrol Diesel Price Latest News पाकिस्तान सरकार के वित्त विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 1.35 पाकिस्तानी रुपये और डीजल के दाम में 3.85 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल की नई कीमत अब 248.38 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 247.03 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं डीजल की नई कीमत अब 255.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 251.29 रुपये प्रति लीटर थी। पाकिस्तान सरकार ने कहा है तेल की वैश्विक की कीमतों के आधार पर नई दरें तय की गई है। सरकार के इस फैसले का वहां के विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और जमात-ए-इस्लामी जैसे कई प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने इस पर विरोध जताया है।

Read More : Chhattisgarh Rajyotsav 2024 : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 के कार्यक्रम.. मध्यप्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे उद्घाटन, ये कलाकार देंगे शानदार प्रस्तुति

बता दें कि इससे पहले, 1 अक्टूबर को, सरकार ने अगले पखवाड़े के लिए पेट्रोल की कीमत में 2.07 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, जिससे दरें 249.10 रुपये से घटकर 247.03 रुपये प्रति लीटर हो गईं। पाकिस्तान पहले से ही जलवायु परिवर्तन, कीमतों में वृद्धि और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अस्थिरता के कारण दबाव में है। अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों से नागरिकों पर आर्थिक तनाव बढ़ने वाला है।

आदेश कापीः

Image

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers