Petrol Diesel Price: महंगाई की मार.. 9वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम.. SMS से जानें आपके शहर में कितना हुआ महंगा

Petrol Diesel Price: महंगाई की मार.. 9वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम.. SMS से जानें आपके शहर में कितना हुआ महंगा

Petrol Diesel Price: महंगाई की मार.. 9वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम.. SMS से जानें आपके शहर में कितना हुआ महंगा

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : March 31, 2022/7:06 am IST

Petrol Diesel Price: आम लोगों को महंगाई की चौतरफा मार झेलना पड़ रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें में आग लगी हुई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। पिछले 10 दिनों में नौवीं बार ईंधन के दाम बढ़ाए गए हैं। तेल कंपनियों की ओर से घोषणा के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दाम 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत बढ़कर 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पढ़ें- भारत में चौथी लहर आना तय? इस देश के कई शहरों में लॉकडाउन.. कब पिक में रहेगा कोरोना जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा 

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में 10 दिनों में 9 बार बढ़ोतरी हो चुकी है। देशभर में 22 मार्च से अब तक पेट्रोल की कीमतों में 6.20 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। वहीं, डीजल भी 6 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है। इससे पहले 21 मार्च को राजधानी में पेट्रोल का दाम 95.41 और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर था।

पढ़ें- नई बीमारी.. कोविड जैसे ही हैं लक्षण.. अब इस बुखार ने बढ़ाया लोगों का टेंपरेचर

ऐसे तरह चेक करें अपने शहर का रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। इसके अलावा आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट और ऐप पर भी पेट्रोल डीजल के दाम चेक कर सकते हैं।

पढ़ें- गर्मी शुरू होते ही क्या आपने भी पीना शुरू कर दिया है ठंडा पानी? जान लें क्या होगा असर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा में मौजूदा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के लिए आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि यूक्रेन में युद्ध के चलते दुनिया के तमाम देश प्रभावित हुए हैं।