Petrol Diesel New Price: Fuel Price Change in Across Country to Midnight

Petrol Diesel Latest Price: आ गई दिन बनाने वाली खबर, 17 रुपए कम हुए ईंधन के दाम, एक लीटर पेट्रोल के देने होंगे सिर्फ इतने पैसे

आ गई दिन बनाने वाली खबर, 17 रुपए कम हुए ईंधन के दाम, Petrol Diesel New Price: Fuel Price Change in Across Country to Midnight

Edited By :  
Modified Date: August 10, 2024 / 07:38 AM IST
,
Published Date: August 10, 2024 7:38 am IST

इस्लामाबाद: Fuel Price Change in Across Country to Midnight बढ़ती महंगाई के इस दौर में आम आदमी राहत की उम्मीद से सरकार की ओर देख रहा है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं ने उनकी कमर तोड़ रखी है। खाने-पीने की चीजों के दाम तो बढ़ ही रहे हैं। अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आ लग गई है, लेकिन इन सबके बीच आम आदमी के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने अपने देश को आवाम बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बंपर कटौती की है। इस संबंध में पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय ने आदेश भी जारी कर दिया है।

Read More : CG News: भाजपा महिला मोर्चा इस दिन मनाएगी सावन महोत्सव, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल सहित कई पदाधिकारी होंगे शामिल 

Fuel Price Change in Across Country to Midnight वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पेट्रोल की कीमतों में 6.17 रुपए प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में 10.86 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। अगर आपके पास दोनों तरह के ईंधन से चलने वाली गाड़ी तो अब आपको ईंधन के दाम 17 रुपए कम पड़ेंगे। वहीं, लाइट डीजल तेल की कीमत 5.72 रुपए की गिरावट आई है। इसके साथ ही केरोसीन की कीमत में भी 6 रुपए 32 पैसे कम किया गया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव के बाद अब हाई स्पीड डीजल की नई कीमत 272 रुपए 77 पैसे हो गई है। जबकि एक लीटर पेट्रोल के लिए अब 269 रुपए 43 पैसे देना होगा। जबकि लाइट डीजल की नई कीमत 160 रुपए 53 पैसे प्रति लीटर हो गई है। वहीं, केरोसीन अब 177 रुपए 39 में एक लीटर मिलेगा।

Read More : इन राशियों की बढ़ सकती है परेशानियां, सरकारी कार्यों में हो सकता है बड़ा नुकसान, सितंबर तक रहें सावधान 

बता दें कि पाकिस्तान सरकार हर 15 दिन में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी करता है। कच्चे तेल की कीमतों की समीक्षा के बाद वित्त मंत्रालय नए कीमतों को लेकर आदेश जारी करता है। अब पाकिस्तान में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट आने से वहां की जनता को बड़ी राहत मिली है।