Petrol Diesel Latest Price: Petrol and Diesel Price Falls Up to 5 Rs in these States

Petrol Diesel Latest Price: पेट्रोल-डीजल 5 रुपए सस्ता! ट्रांसपोर्टरों की हो गई बल्ले-बल्ले, खुद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी

Petrol Diesel Latest Price: पेट्रोल-डीजल 5 रुपए सस्ता! ट्रांसपोर्टरों की हो गई बल्ले-बल्ले, खुद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी

Edited By :   Modified Date:  November 19, 2024 / 09:12 AM IST, Published Date : November 19, 2024/9:12 am IST

नई दिल्लीः Petrol Diesel Latest Price महंगाई से आज हर आदमी राहत की उम्मीद कर रहा है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दाम तो बढ़ ही है। साथ ही साथ अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी आग लगी हुई है। लेकिन इस बीच आम जनता को केंद्र की मोदी सरकार की ओर से बड़ी राहत दी गई है। दरअसल केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर डीलरों को दिए जाने वाले कमीशन में 65 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 44 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद पेट्रोल-डीजल 5 रुपए तक सस्ता हो गया है। तेल कंपनियों के इस फैसले के बाद ओडिशा, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों के कई दूर-दराज क्षेत्रों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से ये फैसला दिवाली से पहले ही ले लिया गया था।

Read More: Gujarat Earthquake: भूकंप के जोरदार झटके से कांपी यहां की धरती, घरों से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल पर रही इतनी तीव्रता

Petrol Diesel Latest Price दरअसल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने दिवाली से पहले सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा था कि ”कंपनी को डीलर मार्जिन में संशोधन (आज से प्रभावी) का एलान करते हुए खुशी हो रही है। इससे उत्पादों के खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ेगा।” वर्तमान में डीलरों को पेट्रोल पर 1,868.14 रुपए प्रति किलोलीटर के कमीशन के साथ उत्पाद बिल योग्य मूल्य 0.875 प्रतिशत भुगतान किया जाता है। जबकि डीजल पर 1,389.35 रुपए प्रति किलोलीटर का कमीशन और उत्पाद बिल योग्य मूल्य का 0.28 प्रतिशत भुगतान किया जाता है।

Read More: Home Remedies For Hair Fall: लंबे और घने बालों के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, कंधे से कमर तक पहुंचेंगे बाल, बस करना होगा ये काम

इस फैसले से ओडिशा के मलकानगिरी जिले के कुननपल्ली और कालीमेला में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो जाएंगे। कुननपल्ली में पेट्रोल ₹4.69 और डीजल ₹4.45 सस्ता होगा। वहीं, कालीमेला में पेट्रोल ₹4.55 और डीजल ₹4.32 सस्ता होगा। इसी तरह छत्तीसगढ़ के सुकमा में पेट्रोल 2.09 रुपए और डीजल 2.02 रुपए सस्ता होगा। डीलर कमीशन बढ़ने से लगभग 7 करोड़ लोगों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। ये लोग रोजाना देशभर में मौजूद पेट्रोल पंपों पर जाते हैं। पेट्रोल‍ियम मंत्री ने यह भी साफ क‍िया क‍ि डीलर कमीशन बढ़ने से ईंधन की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। पिछले 7 साल से लंबित इस मांग के पूरा होने से पेट्रोल पंप डीलरों और कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे हैं। देशभर में 83,000 से ज्यादा पेट्रोल पंपों पर लगभग 10 लाख कर्मचारी काम करते हैं।

Read More: अब ऑनलाइन होगी कॉलेज की पढ़ाई, 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, सरकारी दफ्तरों के टाइमिंग बदली, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

इस फैसले को लेकर पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा था कि कमीशन बढ़ने से ग्राहक सेवा मानकों के बेहतर होने के साथ ही पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों के कल्याण में वृद्धि होगी। कंपनी ने कहा कि अंतर-राज्यीय मालभाड़े को तर्कसंगत बनाने का काम शुरू किया है, जिससे राज्य के भीतर खुदरा बिक्री मूल्य में होने वाले अंतर में कमी आएगी। हालांकि यह कमी उन राज्यों में लागू नहीं होगी, जहां पर आदर्श आचार संहिता लागू है।

Read More: फिर दागदार हुई खाकी, पुलिस वाले ही कर रहे थे ऐसा काम, महिला कांस्टेबल सहित 7 पुलिसकर्मी गिरफ्तार 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो