पेट्रोल-डीजल के दाम बेकाबू.. बालाघाट में 113 रुपए के पार पेट्रोल

पेट्रोल-डीजल के दाम बेकाबू.. बालाघाट में 113 रुपए के पार पेट्रोल

पेट्रोल-डीजल के दाम बेकाबू.. बालाघाट में 113 रुपए के पार पेट्रोल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: March 26, 2022 8:48 am IST

Petrol Price Diesel Rate Today: नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बेकाबू हो गए हैं। भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में आज (शनिवार), 26 मार्च को फिर बढ़ोतरी की है। इस हफ्ते के पांच दिन में चौथी बार वाहन ईंधन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है। इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं। इस तरह पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

बालाघाट में 113 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने जहां देश भर में उच्चतम स्तर को छुआ है। वहीं, मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल के दाम 113.03 रुपये प्रति ली पहुंच गए हैं। जबकि डीजल 96.30 ₹ प्रति लीटर बिक रहा है।

पढ़ें- संविदा विद्युत कर्मचारियों ने ओढ़ा कफन.. बोले- उम्मीदें हो गई दफन

5 दिन में 4 बार बढ़ चुके हैं दाम
एक हफ्ते में ही 5 दिन में 4 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो चुका है। देश भर में 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। इसके बाद 23 मार्च को भी दोनों ही ईंधनों की कीमतों में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया था। वहीं, 25 और 26 मार्च को भी तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

पढ़ें- संविदा विद्युत कर्मचारियों ने ओढ़ा कफन.. बोले- उम्मीदें हो गई दफन

भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (शनिवार) यानी 26 मार्च 2022 को पेट्रोल 98.61 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

पढ़ें- सरकारी कार्यालय में शराब और शबाब पार्टी, अर्धनग्‍न मिली महिला

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26 मार्च 2022 को पेट्रोल के रेट 112.51 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 113.35 रुपये प्रति लीटर जा पहुंचे हैं। जबकि डीजल की कीमत 96.70 रुपये से बढ़कर अब 97.55 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। दिल्ली के अलावा बाकी सभी प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है।

पढ़ें- 19 साल की है बेटी.. 42 की उम्र में मिसेज इंडिया यूनिवर्स बनीं श्वेता

SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें।

 

 
Flowers