पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़त बरकरार, दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 85 रुपए के पार | Petrol and diesel prices continue to rise, in Delhi, petrol crosses Rs 85 per liter

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़त बरकरार, दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 85 रुपए के पार

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़त बरकरार, दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 85 रुपए के पार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: January 22, 2021 10:10 am IST

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़त बरकरार है। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 25 पैसों की बढ़ोत्तरी की गई, जिसके बाद यहां पेट्रोल अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 25 पैसों की बढ़ोतरी किए जाने के बाद यह 85.20 से बढ़कर 85.45 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।

पढ़ें- ‘चलो बुलावा आया है’ गाकर दुनिया में मशहूर हुए सिंगर नरेंद्र चंचल का निधन, लंब…

शुक्रवार को बस पेट्रोल ही नहीं, डीज़ल के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है। डीज़ल के दामों में भी 25 पैसों की ही बढ़त हुई है, जिसके बाद इसका दाम 75.38 रुपए से बढ़कर 75.63 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

पढ़ें- सरकार-किसान के बीच 11वें दौर की वार्ता शुरू, क्या निकलेगा समाधान या…

मुंबई में भी, पेट्रोल-डीज़ल के दाम संशोधित किए गए हैं, जिसके बाद यहां पर पेट्रोल 92.04 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 82.40 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें कि फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल अपने रिकॉर्ड स्तर पर और मुंबई में डीज़ल अपने रिकॉर्ड स्तर पर बिक रहा है।

पढ़ें- Sonia Gandhi का केंद्र पर हमला, कहा-राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र बांटने…

चेन्नई और कोलकाता में भी ईंधन के दाम बढ़ाए गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल 88.07 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 80.90 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 86.87 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 79.23 रुपए प्रति लीटर है।

पढ़ें- मृतक के वीर्य पर केवल उसकी पत्नी का अधिकार है- कोलकाता हाईकोर्ट

बता दें कि दो दिनों के बाद चारों मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। 22 जनवरी को पेट्रोल और डीज़ल दोनों के दाम अपने रिकॉर्ड हाई पर चल रहे हैं। एक महीने तक दामों में स्थिरता देखी गई थी, लेकिन 6 जनवरी, 2021 के बाद से ही इनमें काफी तेजी देखी गई है।