नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) वैश्विक खाद्य एवं पेय उत्पाद कंपनी पेप्सिको ने मंगलवार को कहा कि उसने जुलाई-सितंबर तिमाही में भारतीय कारोबार के राजस्व में दहाई अंक में वृद्धि दर्ज की है।
पेप्सिको के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी रेमन लैगुआर्टा ने तिमाही प्रदर्शन पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय, दक्षिण-पूर्व एशिया और भारत के बाजारों में मजबूती के ऐसे क्षेत्र हैं जो अच्छी तरह से बढ़ रहे हैं।
पेप्सिको ने कहा कि भारतीय बाजार में पेय पदार्थ इकाई की मात्रा और सुविधाजनक खाद्य पदार्थों की बिक्री में उच्च-एकल अंक की वृद्धि हुई है।
पेप्सिको के आय विवरण के मुताबिक, सितंबर तिमाही में भारत, मिस्र, तुर्की, पोलैंड और वियतनाम जैसे विकासशील एवं उभरते बाजारों ने दहाई अंक में राजस्व वृद्धि दर्ज की।
हालांकि, अफ्रीका, पश्चिम एशिया, दक्षिण एशिया में कंपनी का शुद्ध राजस्व चार प्रतिशत गिरकर 1.55 अरब डॉलर रहा।
लेज, डोरिटोस, चीटोस, गेटोरेड, पेप्सी और माउंटेन ड्यू जैसे लोकप्रिय ब्रांड की मालिक पेप्सिको का शुद्ध राजस्व बीती तिमाही में 0.6 प्रतिशत घटकर 23.31 अरब डॉलर रह गया।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)