Pension amount will not be credit of december month | क्या है जीवन प्रमाण?

Pension amount not credited: दिसंबर महीने में बैंक खातों में नहीं जमा होगा पेंशन का पैसा!.. उठानी पड़ेगी बड़ी परेशानी, जानें क्या है वजह

Pension amount will not be credit of december month: अगर पेंशनर तीन साल या उससे ज्यादा समय तक जीवन प्रमाणपत्र जमा नहीं करते हैं, तो पेंशन फिर से शुरू करने के लिए सीपीएओ (CPAO) से मंजूरी लेनी होगी।

Edited By :  
Modified Date: December 1, 2024 / 11:06 PM IST
,
Published Date: December 1, 2024 11:04 pm IST

Pension amount will not be credit of december month: मुंबई: क्या आप भी पेंशनधारक है और 30 नवंबर को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने से चूक गए? बिजनेस पोर्टल मनी कंट्रोल के मुताबिक़ लाइफ सर्टिफिकेट नहीं जमा करने से आपकी दिसंबर महीने की पेंशन अटक सकती है। सरकारी पेंशनर्स को हर साल नवंबर में जीवन प्रमाणपत्र जमा करना होता है, ताकि उनकी पेंशन जारी रह सके।

Read More: Jio network down today: कई राज्यों में ठप्प हुआ Jio का नेटवर्क.. नहीं हो रहे कॉल और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, बता रहा ‘पहुंच से बाहर’

Pension amount will not be credit of december month: इस साल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 थी। अगर पेंशनर इस तारीख तक अपना प्रमाणपत्र जमा नहीं करते, तो दिसंबर महीने से पेंशन की पेमेंट रुक जाती है। अगर पेंशनर 30 नवंबर तक प्रमाणपत्र जमा नहीं करते हैं, तो उनकी दिसंबर और आगे की पेंशन रुक जाएगी। हालांकि, प्रमाणपत्र बाद में जमा करने पर, पेंशन अगले पेमेंट साइकिल में बकाया अमाउंट के साथ जारी की जाएगी।

Pension amount will not be credit of december month: वही अगर पेंशनर तीन साल या उससे ज्यादा समय तक जीवन प्रमाणपत्र जमा नहीं करते हैं, तो पेंशन फिर से शुरू करने के लिए सीपीएओ (CPAO) से मंजूरी लेनी होगी। पेंशनर्स को सलाह दी जाती है कि समय पर प्रमाणपत्र जमा करें और इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डिजिटल माध्यमों का उपयोग करें।

Read Also: नवंबर में शुद्ध जीएसटी संग्रह 62 प्रतिशत बढ़ा: पंजाब के वित्त मंत्री

क्या है जीवन प्रमाण (Jeevan Pramaan)?

Pension amount will not be credit of december month: जीवन प्रमाण एक बायोमेट्रिक-आधारित डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट है, जिसे पेंशनर्स के लिए आधार और बायोमेट्रिक्स के जरिए बनाया जाता है। यह प्रक्रिया पेंशनर्स के लिए सुविधाजनक है, क्योंकि वे इसे घर बैठे ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers