पीक एक्सवी पार्टनर्स ने इंडिगो पेंट्स में 22 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,557 करोड़ रुपये में बेची |

पीक एक्सवी पार्टनर्स ने इंडिगो पेंट्स में 22 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,557 करोड़ रुपये में बेची

पीक एक्सवी पार्टनर्स ने इंडिगो पेंट्स में 22 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,557 करोड़ रुपये में बेची

Edited By :  
Modified Date: September 6, 2024 / 09:44 PM IST
,
Published Date: September 6, 2024 9:44 pm IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) उद्यम पूंजी कंपनी पीक एक्सवी पार्टनर्स ने शुक्रवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये इंडिगो पेंट्स में 22 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,557 करोड़ रुपये में बेच दी।

इन शेयरों को मॉर्गन स्टेनली, मर्सर और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड जैसी कंपनियों ने खरीदा है।

एनएसई पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, पीक एक्सवी पार्टनर्स (पूर्व में सिकोया कैपिटल इंडिया) ने अपनी दो अनुषंगी इकाइयों- पीक एक्सवी पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट-4 और पीक एक्सवी पार्टनर्स-5 के जरिये इंडिगो पेंट्स के कुल 1.05 करोड़ शेयरों को बेच दिया। यह इंडिगो पेंट्स में 22.04 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

इन शेयरों का निपटान 1,475.96-1,489.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया गया। इस तरह लेनदेन का कुल मूल्य 1,557.05 करोड़ रुपये हो गया।

शेयर बिक्री के बाद पुणे स्थित पेंट कंपनी में पीक एक्सवी पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट-4 की हिस्सेदारी 12.14 प्रतिशत से घटकर 1.54 प्रतिशत रह गई है जबकि पीक एक्सवी पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट-5 की हिस्सेदारी 13.09 प्रतिशत से कम होकर 1.65 प्रतिशत हो गई है।

इस बीच, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने इंडिगो पेंट्स के 10.04 लाख शेयर, न्यूयॉर्क स्थित सलाहकार फर्म मर्सर ने 3.18 लाख शेयर और मॉर्गन स्टेनली ने 3.08 लाख शेयर खरीदे हैं।

देश की शीर्ष पांच पेंट कंपनियों में शामिल इंडिगो पेंट्स के अन्य शेयर खरीदारों का विवरण नहीं पता चल पाया है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers