नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) खुदरा आभूषण विक्रेता कंपनी पीसी ज्वेलर लिमिटेड के निदेशक मंडल ने अपने बकाया कर्ज के एक हिस्से का निपटान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित अन्य ऋणदाताओं के समूह को 5.17 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि निदेशक मंडल ने “निजी नियोजन के आधार पर तरजीही आवंटन के माध्यम से अपने बकाया कर्जों के एक हिस्से का निपटान करने के लिए ऋणदाताओं के समूह को 5,17,11,462 इक्विटी शेयर जारी करने” की मंजूरी दे दी है।
ऋणदाताओं के समूह को ‘गैर-प्रवर्तक, सार्वजनिक श्रेणी’ के अंतर्गत वर्गीकृत किया जाएगा।
शेयर उस कीमत पर जारी किए जाएंगे, जो आधार मूल्य से अधिक होगी।
पीसी ज्वेलर ने बैंकों के साथ अपने बकाया के लिए ओटीएस (एकमुश्त निपटान) का विकल्प चुना है।
ओटीएस की स्वीकृत शर्तों में निपटान के तहत देय नकद और इक्विटी हिस्सा, प्रतिभूतियों को जारी करना और गिरवी संपत्तिों को छुड़ाना शामिल है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
अनुराग
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मांग में मजबूती से ग्वार गम की वायदा कीमतों में…
33 mins agoजब तक निर्यात का हिस्सा बढ़ रहा है, आयात पर…
34 mins ago