नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) आभूषण खुदरा विक्रेता पीसी ज्वेलर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 156.06 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 171.62 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
पीसी ज्वेलर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, अप्रैल-जून तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 401.15 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 67.68 करोड़ रुपये थी।
पीसी ज्वेलर ने बयान में कहा, वह मौजूदा कानूनी मुद्दों के शीघ्र निपटारे को लेकर ‘‘आश्वस्त’’ है। इससे प्रबंधन को व्यवसाय को बहाल करने पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी, जो पिछले तीन वर्षों में ‘‘बुरी तरह प्रभावित’’ हुआ है।
कंपनी ने इस तिमाही में दिल्ली में अपना एक स्टोर और मेरठ तथा सहारनपुर में अपनी दो फ्रेंचाइजी स्टोर बंद किए। अदालती कार्यवाही के कारण दिल्ली में दो स्टोर अस्थायी रूप से बंद हैं।
पीसी ज्वेलर के 30 जून तक भारत में 53 कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर और चार फ्रेंचाइजी आउटलेट थे।
भाषा निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत सभी संबंधित पक्षों के साथ व्यापक विचार के बाद…
11 hours agoजेएंडके बैंक को समय पर सूचना न देने पर सेबी…
11 hours agoआरबीआई ने डिप्टी गवर्नर के विभागों में फेरबदल किया
12 hours ago