पेटीएम यूपीआई की सेवा अब चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर उपलब्ध |

पेटीएम यूपीआई की सेवा अब चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर उपलब्ध

पेटीएम यूपीआई की सेवा अब चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर उपलब्ध

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 05:41 PM IST, Published Date : November 19, 2024/5:41 pm IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) ने पेटीएम उपयोगकर्ता के लिए संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल सहित चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर यूपीआई भुगतान सेवा शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की।

वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) के पास पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है।

एक बयान के अनुसार, इस कदम से उपयोगकर्ता अपने पेटीएम ऐप के जरिये यूपीआई का उपयोग कर विदेश में खरीदारी, भोजन आदि की सेवाओं के लिए भुगतान कर सकेंगे।

इसमें कहा गया, ‘‘ वन97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) जो भारत की अग्रणी भुगतान तथा वित्तीय सेवा वितरण कंपनी है और जिसके पास क्यूआर, साउंडबॉक्स तथा मोबाइल भुगतान के अग्रणी पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है….उसने पेटीएम उपयोगकर्ताओं के लिए चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर यूपीआई भुगतान सेवा शुरू कर दी है।’’

भारतीय यात्री अब अपने पेटीएम ऐप का इस्तेमाल उन स्थानों पर निर्बाध, नकदी रहित भुगतान करने के लिए कर सकते हैं जहां यूपीआई स्वीकार किया जाता है। इनमें संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, फ्रांस, मॉरीशस, भूटान और नेपाल के लोकप्रिय स्थान शामिल हैं।

पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ आगामी छुट्टियों के मद्देनजर हमें यकीन है कि यह कदम उपयोगकर्ताओं की विदेश यात्रा को और भी सुविधाजनक बना देगा। यह विस्तार प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह हमारे उपयोगकर्ताओं को सशक्त बनाता है, चाहे वे दुनिया में कहीं भी हों।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)