(Paytm Share Price, Image Source: IBC24)
Paytm Share Price: गुरुवार को पेटीएम की पैरेंट कंपनी, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली। पिछले दिन के 763.10 रुपये के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले पेटीएम का शेयर आज 762 रुपये पर खुला, लेकिन दिनभर के कारोबार के दौरान 734.40 रुपये के निचले स्तर पर बंद हुआ। इसमें करीब 3.77% की गिरावट दर्ज की गई। दिन के दौरान शेयर का न्यूनतम स्तर 718.20 रुपये तक पहुंच गया।
पेटीएम के शेयर में आई इस गिरावट की वजह सरकार का हाल ही में लिया गया फैसला माना जा रहा है। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2,000 रुपये से कम के भीम-यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए करीब 1,500 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत सरकार छोटे दुकानदारों के लिए 2,000 रुपये तक के लेनदेन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) वहन करेगी। इससे छोटे व्यापारी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के यूपीआई का उपयोग कर सकेंगे।
इस योजना के चलते निवेशकों को लग रहा है कि पेटीएम जैसी फिनटेक कंपनियों के रेवेन्यू पर असर पड़ सकता है। छोटे व्यापारियों को मुफ्त में यूपीआई सेवाएं मिलेंगी, जिससे पेटीएम को संभावित नुकसान हो सकता है। यही कारण है कि बाजार में पेटीएम के शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
कल के बाजार में पेटीएम के निवेशक सतर्क रह सकते हैं। अगर बाजार में सकारात्मक संकेत मिलते हैं, तो शेयर में कुछ रिकवरी हो सकती है। हालांकि, सरकारी फैसले के प्रभाव को देखते हुए निवेशकों को थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। पेटीएम का प्रदर्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि निवेशक इस बदलाव को कैसे अपनाते हैं और बाजार में आगे की स्थिति कैसी रहती है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।