नई दिल्ली। Paytm laid off 1000 employees पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने साल 2023 के आखिरी महीने में बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने अपने 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। ये कंपनी की कुल वर्कफोर्स का करीब 10 प्रतिशत है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने ये फैसला अपनी लागत कम करने के लिए किया है।
Paytm laid off 1000 employees जानकारी के अनुसार, बीते कुछ महीनों से भुगतान, उधार, संचालन और बिक्री जैसे डिवीजन प्रभावित हुए हैं। जिससे कुल 1000 कर्मचारी चपेट में आया है। पेटीएम ने कहा कि AI के शामिल होने से उन्हें कर्मचारी लागत में कम से कम 10 प्रतिशत की बचत करने में मदद मिलेगी और उन्हें “उम्मीद से अधिक डिलीवरी” करने में मदद मिलेगी।
Read More: Damoh Crime News: नाबालिग ने जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश, हुआ था ये गंदा काम
दरअसल, पेटीएम पोस्टपेड नाम से कंपनी ने एक सर्विस भी शुरू की थी। जिसमें कंपनी द्वारा 50 हजार रुपए का लोन दिया जाता था। कंपनी ने आरबीआई के निर्णय के बाद फिलहाल इसे बंद कर दिया है। जिसके कारण इस महीने को कंपनी की शेयर में गिरावट देखने को मिला था। जिसके बाद कंपनी ने ये फैसला लिया है।