Paytm IPO: बिडिंग डेट की हुई शुरुआत, बैंक के जरिए पेटीएम आईपीओ में करना चाहते हैं निवेश, तो जानिए पूरी प्रोसेस | Paytm IPO: Bidding date has started, if you want to invest in Paytm IPO through bank, then know the whole process

Paytm IPO: बिडिंग डेट की हुई शुरुआत, बैंक के जरिए पेटीएम आईपीओ में करना चाहते हैं निवेश, तो जानिए पूरी प्रोसेस

Paytm IPO: बिडिंग डेट की हुई शुरुआत, बैंक के जरिए पेटीएम आईपीओ में करना चाहते हैं निवेश, तो जानिए पूरी प्रोसेस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : November 8, 2021/3:49 pm IST

नईदिल्ली। पेटीएम IPO की बिडिंग डेट की शुरुआत हो चुकी है। माना जा रहा है कि ये भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है। इसका इश्यू साइज 18,300 करोड़ रुपये का है। अगर कंपनी अपने इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेती है, तो ये अब तक का देश का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा। ऐसे में बड़े पैमाने पर लोग इस आईपीओ में अपने पैसों को निवेश कर रहे हैं।

read more: कोलकाता के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर का निधन, डालमिया ने S K घोष के निधन पर जताया दुख
जानकारी के लिए बता दें कि इसकी बिडिंग डेट 8 नवंबर 2021 से 10 नवंबर 2021 तक चलेगी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस आईपीओ से निवेशकों को बड़ा मुनाफा हो सकता है। कंपनी के शेयर का प्राइस बैंड 2080-2150 तय किया गया है। कंपनी के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में निवेश करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर है।

read more: 12 नवंबर को सील हो जाएगा पंडरी बस स्टैंड, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से चलेंगी बसें, नोटिफिकेशन जारी

आपको बता दें कि आप अपने बैंक के जरिए कैसे पेटीएम आईपीओ में निवेश कर सकते हैं? इसमें निवेश करने के लिए आपका डीमैट अकाउंट का होना जरूरी है। अपने बैंक के जरिए पेटीएम IPO में निवेश करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा

—इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक के नेट बैंकिंग वेबसाइट पर विजिट करना है।
—यहां विजिट करने के बाद नेट बैंकिंग के लिए लॉगिन करें।
—अब आपको इन्वेस्टमेंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
—यहां आईपीओ के ऑप्शन का चयन करें।
—अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको वेरिफिकेशन के लिए निवेश और बैंक अकाउंट की डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
—इसे करने के बाद पेटीएम आईपीओ को सेलेक्ट करें।
—नए पेज पर आपको शेयरों की संख्या और बोली की कीमत को डालनी होगी।
—इसके बाद डिक्लेरेशन बॉक्स पर क्लिक करके सब्मिट कर दें।
—अब आपके एप्लीकेशन को स्वीकार कर लिया जाएगा और आपकी राशि को फंड अलॉटमेंट डेट तक ब्लॉक कर दिया जाएगा।