Passengers will be able to use UPI to buy Rapidax tickets

खुशखबरी… अब भारत में भी UPI से टिकट ले सकेंगे रैपिडएक्स ट्रेन के यात्री, यहां जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Passengers will be able to use UPI to buy Rapidax tickets अब भारत में भी UPI से टिकट ले सकेंगे रैपिडएक्स ट्रेन के यात्री

Edited By :  
Modified Date: June 12, 2023 / 11:04 AM IST
,
Published Date: June 12, 2023 11:02 am IST

Passengers will be able to use UPI to buy Rapidax tickets

नई दिल्ली। मेरठ से दिल्ली के बीच शुरू होने वाली रैपिडैक्स ट्रेन के यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। इस रूट पर सफर करने वाले यात्री UPI के जरिये टिकट खरीद सकेंगे। रेलवे स्टेशनों पर ऐसी टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी जिनमें UPI से पेमेंट की सुविधा होगी। बता दें कि देश में पहली बार टिकट वेंडिंग मशीन में UPI पेमेंट वाली सुविधा शुरू होगी। ऐसे में यात्री यात्री रैपिडएक्स टिकट खरीदने के लिए UPI पेमेंट का यूज कर सकते हैं।

 टिकटिंग विकल्प होंगे उपलब्ध

टिकट वेंडिंग के अलावा यात्रियों के पास रैपिडएक्स के लिए कम्यूटर कार्ड या नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) जैसे कई अन्य टिकटिंग विकल्प होंगे। रैपिडएक्स कनेक्ट, ऑल-इन-वन मोबाइल ऐप से डिजिटल क्यूआर कोड जनरेट करना होगा। इसके जरिये भी पैसेंजर टिकट के लिए पेमेंट कर सकेंगे। यात्रियों के पास कैश, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या UPI और NCMC कार्ड वॉलेट के जरिये भी टिकट वेडिंग मशीन से टिकट खरीदने का भी विकल्प होगा। इस प्रोजेक्ट को क्रियान्वित कर रहे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के एक अधिकारी ने कहा कि टिकटिंग के ये तेज़, कैशलेस तरीके एक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करेंगे। यह कैश या चेंज पैसे लाने की आवश्यकता और परेशानी को खत्म कर देगा।

Read More: Gopichand Birthday Special : रूस से ली इंजीनियरिंग की डिग्री, आज है तेलुगु सुपरस्टार, इन दमदार एक्शन फिल्मों में मचाया था धमाल 

कैसे खरीद सकेंगे टिकट

अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि टिकट वेंडिंग मशीन के माध्यम से UPI-आधारित पेमेंट का यूज करने के लिए यात्रियों को स्क्रीन पर ‘बाय टिकट’ विकल्प पर टैप करना होगा।

इसके बाद उन्हें स्टेशनों के चार्ट से डेस्टिनेशन या गंत्वय स्टेशन को सेलेक्ट करना होगा।

टिकटों की संख्या जो वे खरीदना चाहते हैं, वह डालना होगा।

इसके बाद स्क्रीन पर यूपीआई सहित चार पेमेंट ऑपशन प्रदर्शित होंगे।

UPI से पेमेंट करने का ऑप्शन चुने जाने के बाद, टीवीएम के पीओएस टर्मिनल पर एक क्यूआर कोड जेनरेट होगा।

यात्री पेमेंट करने के लिए किसी भी यूपीआई एप से उस क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं।

इसके बाद TVM से एक पेपर QR टिकट जेनरेट कर दिया जाएगा।

अधिकारी के अनुसार यूजर के अनुकूल इंटरफेस के साथ, टिकट खरीदना ना सिर्फ आसान हो जाता है बल्कि परेशानी भी नहीं होती है।

17 किलोमीटर का प्रायोरिटी सेक्शन तैयार

NCRTC के अधिकारी ने कहा कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिडएक्स कॉरिडोर पर पांच स्टेशनों – साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो के साथ 17 किलोमीटर का प्रायोरिटी सेक्शन तैयार है। जल्द ही यूज के लिए चालू हो जाएगा। एनसीआरटीसी का लक्ष्य पूरे 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को 2025 तक चालू करने का है। रैपिडएक्स के अन्य दो कॉरिडोर दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर और दिल्ली-पानीपत हैं। ये दो कॉरिडोर दिल्ली को औद्योगिक क्षेत्रों, हरियाणा और राजस्थान के एजुकेशन और हॉस्पिटैलिटी संस्थानों के करीब लाएंगे। दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर आरआरटीएस कॉरिडोर का निर्माण तीन चरणों में किया जाएगा।

Read More: School closed: प्रदेश में बढ़ाई गई सभी स्कूलों की छुट्टियां, इस वजह से लिया गया निर्णय

पहले चरण में, दिल्ली में सराय काले खां से एसएनबी अर्बन कॉम्प्लेक्स (शाहजहांपुर-नीमराना-बहरोड़) तक 107 किलोमीटर की सड़क बिछाई जाएगी। दूसरे चरण में, लाइन को एसएनबी से सोतानाला (33.3 किमी) तक बढ़ाया जाएगा, जिसके बीच में शाहजहाँपुर, नीमराना और बहरोड़ होंगे। एसएनबी से अलवर (58km) विस्तार को तीसरे चरण के रूप में प्रस्तावित किया गया है। दिल्ली-पानीपत कॉरिडोर का उद्देश्य दिल्ली को हरियाणा के मुरथल, गन्नौर, समालखा और पानीपत से जोड़ना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers