पराग मिल्क फूड्स का दूसरी तिमाही का मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 29.2 करोड़ रुपये |

पराग मिल्क फूड्स का दूसरी तिमाही का मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 29.2 करोड़ रुपये

पराग मिल्क फूड्स का दूसरी तिमाही का मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 29.2 करोड़ रुपये

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 08:00 PM IST
,
Published Date: November 15, 2024 8:00 pm IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) डेयरी कंपनी पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड का सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 29.21 करोड़ रुपये हो गया है।

एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 25.19 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 878.43 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 803.74 करोड़ रुपये थी।

वर्ष 1992 में स्थापित पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड देश की अग्रणी डेयरी कंपनियों में से है। इसकी विनिर्माण सुविधाएं महाराष्ट्र के मंचर, आंध्र प्रदेश के पालमनेर और हरियाणा के सोनीपत में हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers