पारादीप फॉस्फेट्स ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किया |

पारादीप फॉस्फेट्स ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किया

पारादीप फॉस्फेट्स ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : August 15, 2021/6:12 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) उर्वरक कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम

(आईपीओ) के जरिये कोष जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल किया है।

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) मसौदे के अनुसार, आईपीओ के तहत 1,255 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारक 1,20,035,800 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।

बिक्री पेशकश के तहत जुआरी मैरोक फॉस्फेट्स प्राइवेट लिमिटेड (जेडएमपीपीएल) 75,46,800 शेयरों की पेशकश करेगी जबकि भारत सरकार 11,24,89,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी।

वर्तमान में, कंपनी में जेडएमपीपीएल की 80.45 प्रतिशत और भारत सरकार की 19.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा प्रणव

प्रणव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)