चालू वित्त वर्ष में कागज विनिर्माताओं का राजस्व दो-तीन प्रतिशत घटेगाः रिपोर्ट |

चालू वित्त वर्ष में कागज विनिर्माताओं का राजस्व दो-तीन प्रतिशत घटेगाः रिपोर्ट

चालू वित्त वर्ष में कागज विनिर्माताओं का राजस्व दो-तीन प्रतिशत घटेगाः रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2024 / 05:32 PM IST
,
Published Date: December 20, 2024 5:32 pm IST

मुंबई, 20 दिसंबर (भाषा) रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा कि चालू वित्त वर्ष में कागज विनिर्माताओं का राजस्व दो-तीन प्रतिशत तक कम हो सकता है जिसकी मुख्य वजह कमजोर प्राप्तियां हैं।

क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2023-24 में छह-सात प्रतिशत की मूल्य आधारित गिरावट आने के बाद चालू वित्त वर्ष में भी राजस्व में दो-तीन प्रतिशत की सालाना गिरावट आने का अनुमान जताया है।

लेखन और मुद्रण (डब्ल्यूएंडपी) कागज के विनिर्माताओं का परिचालन मार्जिन चालू वित्त वर्ष में चार-पांच प्रतिशत घटकर 15-16 प्रतिशत रह जाएगा।

डिजिटल संचार की ओर लगातार बदलाव के कारण चालू वित्त वर्ष में मात्रा के लिहाज से कारोबार में दो-चार प्रतिशत की कमी आ सकती है। हालांकि, शिक्षा क्षेत्र में खर्च पर सरकार के ध्यान और कार्यालय कार्यों में वृद्धि से इस कमी की कुछ हद तक भरपाई हो सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, लकड़ी पर आधारित दूसरे उद्योगों की बढ़ती मांग और महामारी के दौरान कम वृक्षारोपण की वजह से घरेलू लकड़ी की लागत में वृद्धि जारी रहेगी। अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति व्यवधानों के कारण आयातित लकड़ी की कीमतों में 18-20 प्रतिशत की वृद्धि होने का भी अनुमान है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)