Pakistan has 'bankrupted': former chairman of top tax authority

पूर्व अधिकारी ने खोली इमरान सरकार की पोल, कहा- “दिवालिया हो चुका है पाकिस्तान”

पूर्व अध्यक्ष शब्बर जैदी ने कहा है कि उनका देश ‘दिवालिया’ हो चुका है और ‘भ्रम में रहने’ से बेहतर है कि वास्तविकता को पहचाना जाए।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: December 16, 2021 11:09 pm IST

कराची।  पाकिस्तान के संघीय राजस्व बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शब्बर जैदी ने कहा है कि उनका देश ‘दिवालिया’ हो चुका है और ‘भ्रम में रहने’ से बेहतर है कि वास्तविकता को पहचाना जाए।

यह भी पढ़ें:  गल्ला व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, कीमत को लेकर आरोपी से हुआ था विवाद

जैदी 10 मई 2019 से छह जनवरी 2020 तक शीर्ष कर प्राधिकरण के अध्यक्ष थे। उन्होंने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) परियोजना में पारदर्शिता की वकालत करते हुए कहा कि वह खुद अभी तक पूरी तरह से नहीं समझ पाए हैं कि सीपीईसी क्या है।

उन्होंने बुधवार को यहां हमदर्द विश्वविद्यालय में एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार में हर कोई कह रहा है कि सब कुछ अच्छा है, जबकि उनके विचार में इस समय पाकिस्तान दिवालिया है।

यह भी पढ़ें: लोन दिलवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का पर्दाफाश, आरोपियों के साथ मिला हुआ था बैंक का सेल्समैन

 

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers