Paise kaise kamaye: Earning up to Rs 6 lakh per month from soap industry

हर समय भरी रहेगी आपकी जेब, महीने में होगी 6 लाख रुपए तक की कमाई, बस करना होगा ये काम

हर समय भरी रहेगी आपकी जेब, हर महीने होगी 6 लाख रुपए तक की कमाई : Paise kaise kamaye: Earning up to Rs 6 lakh per month from soap industry

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: June 13, 2022 6:58 pm IST

नई दिल्लीः Paise kaise kamaye: कोरोना काल के बाद से युवाओं को रूझान बिजनेस की ओर युवाओं का रूझान बढ़ा है। लॉकडाउन के दौर में नौकरी चले जाने के बाद युवा अब बिजनेस करने की सोच रहे हैं। यदि आप भी बिजनेस करना चाहते हैं तो खबर आपके लिए ही है। आज हम आपके लिए जबरदस्त बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। हम बात कर रहे हैं साबुन बनाने की फैक्ट्री यानी साबुन की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के बारे में।

Read more :  राजधानी में ड्रोन निर्माण कर रहे ये दो युवा, कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने की तारीफ, ट्वीट कर कही ये बात 

Paise kaise kamaye: इस बिजनेस में मशीन की मदद से साबुन बनाया जाता है। साबुन बनाने के बाद इसकी मार्केटिंग कर उन्हें बाजार तक पहुंचाया जाता है। हालांकि कई लोग हैंड मेड साबुन बनाकर भी बाजार में बेचते हैं। अच्छी बात ये है कि छोटे स्तर पर भी इस बिज़नेस की शुरुआत की जा सकती है। दरअसल, डिमांड के चलते ये बिजनेस हर हाल में सफल होता है।

Read more :  देश की महिलाओं के लिए बड़ी सौगात, फ्री में मिलेगी सिलाई मशीन, फटाफट ऐसे करें आवेदन 

केंद्र सरकार भी करेगी मदद

केंद्र सरकार के मुद्रा स्कीम प्रोजेक्ट प्रोफाइल के अनुसार आप इसमें 1 साल में करीब 4 लाख किलो का कुल प्रोडक्शन कर सकेंगे। इसकी कुल वैल्यू 47 लाख रुपये होगी। इस स्कीम के तहत आपको सभी तरह के खर्च और अन्य देनदारियों के बाद 6 लाख रुपये यानी हर महीने 50,000 रुपये का शुद्ध मुनाफा होगा।

Read more :  ड्रग्स केस में पकड़ा गया बेटा सिद्धांत, तो शक्ति कपूर ने दी प्रतिक्रिया, कहा – कोई नहीं उठा रहा फोन 

मशीनों लगाने के लिए आएंगे इतने खर्चे

साबुन बनाने की यूनिट लगाने के लिए आपको कुल 750 वर्ग फीट जगह की जरूरत होगी। इसमें 500 वर्गफीट ढका हुआ और बाकी बिना ढका हुआ जगह चाहिए। इसमें सभी तरह की मशीनों के साथ ही 8 तरह के उपकरण लगेंगे। प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के अनुसार, इन मशीनों को लगाने में कुल 1 लाख रुपये का ही खर्च आएगा।

Read more :  MP Breaking: निकाय चुनाव से पहले भाजपा को मिल सकते हैं दो और विधायक, यहां के MLA थाम सकते हैं पार्टी का दामन 

होगी इतनी कमाई

साबुन बनाने की मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट लगाने में आपको कुल 15,30,000 रुपए  खर्च होते हैं। लेकिन यह बिजनेस इसलिए आसान है क्योंकि इसमें यूनिट की जगह, मशीनरी, तीन महीने का वर्किंग कैपिटल शामिल है। इस 15.30 लाख रुपये में से आपको केवल 3.82 लाख रुपए खर्च करने होंगे। बाकी की रकम आप मुद्रा स्‍कीम के तहत लोन के तौर पर ले सकते हैं।

Read more :  लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें

 
Flowers