नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) प्रतिष्ठित पद्म श्री से सम्मानित होने वाले प्रसिद्ध उद्यमी, समाजसेवी और उद्यम पूंजीपति प्रशांत प्रकाश ने रविवार को कहा कि यह पुरस्कार राष्ट्र निर्माण में स्टार्टअप और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देता है।
उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
व्यापार और उद्योग की श्रेणी में यह सम्मान भारत के उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देने में प्रकाश के अमूल्य योगदान और परमार्थ के लिए उनके प्रभावशाली कार्य को रेखांकित करता है।
एक्सेल इंडिया के संस्थापक भागीदार प्रशांत प्रकाश ने बयान में कहा, ‘‘भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किए जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सम्मान हमारे राष्ट्र निर्माण में स्टार्टअप और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देता है।”
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)