'भारत बैटरी शो' में 80 से अधिक वैश्विक कंपनियां नए उत्पाद प्रदर्शित करेंगी |

‘भारत बैटरी शो’ में 80 से अधिक वैश्विक कंपनियां नए उत्पाद प्रदर्शित करेंगी

'भारत बैटरी शो' में 80 से अधिक वैश्विक कंपनियां नए उत्पाद प्रदर्शित करेंगी

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 06:53 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 6:53 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) जर्मनी, अमेरिका, इटली, जापान, सिंगापुर और चीन जैसे देशों की 80 से अधिक कंपनियां ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ के दौरान ‘भारत बैटरी शो’ में नई चार्जिंग ढांचा प्रौद्योगिकी एवं समाधान प्रदर्शित करेंगी।

मंगलवार को जारी बयान के मुताबिक, ‘भारत बैटरी शो’ में 20 से अधिक नवोन्मेषी उत्पादों को पेश करने के साथ कई उत्पाद घोषणाएं एवं अंतरराष्ट्रीय साझेदारी भी देखने को मिलेंगी। इसमें बैटरी भंडारण, बैटरी पुनर्चक्रण और चार्जिंग ढांचे में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को दिखाया जाएगा।

इस तीन-दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन रविवार से यहां शुरू हो रहे ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ के दौरान किया जाएगा। यह प्रदर्शनी आईईएसए (इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस) की तरफ से ‘भारत मंडपम’ में आयोजित होगी।

आईईएसए प्रदर्शनी के पहले दो कार्यक्रम भी आयोजित करेगा। वह 15-16 जनवरी को चौथे भारत बैटरी विनिर्माण एवं आपूर्ति शृंखला सम्मेलन का आयोजन कर रहा है जबकि 18 जनवरी को इंडिया बैटरी पुनर्चक्रण एवं पुनःउपयोग सम्मेलन होगा।

इसके साथ ही 21 जनवरी को भारत मंडपम में बैटरी व्यवसाय से संबंधित दो सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

भारत के चार्जिंग बुनियादी ढांचे को सरकार के ‘पीएम ई-ड्राइव’ कार्यक्रम से बढ़ावा मिला है, जहां सरकार ने त्वरित चार्जिंग समाधान के लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

भारत में पहले से ही दोपहिया वाहनों, ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक कारों के लिए लगभग 20,000 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन मौजूद हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers