नोएडा, 19 अक्टूबर (भाषा) ग्रेटर नोएडा में पिछले तीन माह में 3,000 से अधिक फ्लैट का पंजीकरण हुआ है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने यह जानकारी दी। प्राधिकरण ने बताया कि उसे दिवाली तक पंजीकरण का आंकड़ा 6,000 पर पहुंचने की उम्मीद है।
जीएनआईडीए ने बुधवार को बयान में कहा, “26 जुलाई से अबतक 3,016 फ्लैट का पंजीकरण हो चुका है।”
बयान के अनुसार, पंजीकरण विभाग को इससे 86.81 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
प्राधिकरण ने कहा कि उसका लक्ष्य नवंबर में दिवाली तक 6,000 फ्लैट का पंजीकरण करने और उनके मालिकों को घरों की चाबी सौंपने का है।
जीएनआईडीए के मुख्य कार्यकारी एन जी रवि कुमार ने कहा कि प्राधिकरण ने नवरात्रि के दौरान फ्लैट खरीदारों की सुविधा के लिए एक विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन किया है।
कुमार ने कहा कि प्राधिकरण परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है और बड़ी संख्या में फ्लैट खरीदार इसका लाभ उठा रहे हैं। सिर्फ बुधवार को 150 से ज्यादा फ्लैट का पंजीकरण किया गया।
उन्होंने कहा कि घर खरीदारों की सुविधा के लिए प्राधिकरण ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहेगा।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर ओएनजीसी बीपी
3 hours ago