हमारा ध्यान भविष्य के लिए तैयार कंपनी बनने पर: राइट्स सीएमडी |

हमारा ध्यान भविष्य के लिए तैयार कंपनी बनने पर: राइट्स सीएमडी

हमारा ध्यान भविष्य के लिए तैयार कंपनी बनने पर: राइट्स सीएमडी

:   Modified Date:  September 13, 2024 / 08:28 PM IST, Published Date : September 13, 2024/8:28 pm IST

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) राइट्स लिमिटेड ने सूचना प्रौद्योगिकी और कृत्रिम मेधा पर केंद्रित कई उपायों के साथ भविष्य के लिए तैयार कंपनी बनने पर ध्यान केंद्रित किया है।

रेल मंत्रालय के तहत एक बुनियादी ढांचा, परामर्श और इंजीनियरिंग कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राहुल मिथल ने एक बयान में यह बात कही।

बयान के अनुसार मिथल ने 12 सितंबर को आयोजित कंपनी की 50वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कहा कि पिछले पांच दशकों में राइट्स ने मामूली शुरुआत से बढ़कर चालू वित्त वर्ष में प्रतिष्ठित नवरत्न का दर्जा हासिल किया है।

उन्होंने कहा कि कंपनी लगातार परिणाम देने और संबंधित पक्षों के लिए मूल्य बनाने को प्रतिबद्ध है।

मिथल ने कहा कि भविष्य के लिए तैयार होने पर राइट्स ने अपनी आईटी, कौशल और एआई (कृत्रिम मेधा) संबंधी पहलों को जोरदार तरीके से आगे बढ़ाया है।

बयान के मुताबिक एजीएम के दौरान शेयरधारकों के लिए 1:1 बोनस इक्विटी शेयर देने और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पांच रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)