ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को अंतिम दिन 151.71 गुना अभिदान मिला |

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को अंतिम दिन 151.71 गुना अभिदान मिला

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को अंतिम दिन 151.71 गुना अभिदान मिला

:   Modified Date:  August 23, 2024 / 09:56 PM IST, Published Date : August 23, 2024/9:56 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को निर्गम के अंतिम दिन तक 151.71 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 215 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 74,49,846 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,13,02,20,648 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के हिस्से को 300.60 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 189.90 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 66.87 गुना अभिदान मिला।

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) समाधान प्रदाता ओरिएंट टेक्नोलॉजीज ने एंकर निवेशकों से 64.42 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

आईओपी के लिए मूल्या दायर 195-206 रुपये प्रति शेयर था।

आईपीओ में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और प्रवर्तकों द्वारा मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 95 करोड़ रुपये मूल्य के 46 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई है। इस तरह आईपीओ का कुल आकार 215 करोड़ रुपये हो जाता है।

ओएफएस के तहत अजय बलिराम सावंत, उमेश नवनीतलाल शाह, उज्ज्वल अरविंद म्हात्रे और जयेश मनहरलाल शाह कंपनी के शेयर बेच रहे हैं।

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की परिचालन आमदनी बढ़कर 602.89 करोड़ रुपये रही है, जो वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 535.10 करोड़ रुपये थी। कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष में 41.45 करोड़ रुपये रहा, जो उससे पिछले वित्त वर्ष में 38.30 करोड़ रुपये था।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)