Petrol Diesel Price Latest Update: आम आदमी को एक बार फिर बड़ी राहत, इतने रुपए सस्ते हुए पेट्रोल और डीजल, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

आम आदमी को एक बार फिर बड़ी राहत, इतने रुपए सस्ते हुए पेट्रोल और डीजल! Order to Reduce Petrol Price by Approximately 5 RS in Across Country

  •  
  • Publish Date - June 10, 2024 / 08:35 PM IST,
    Updated On - June 10, 2024 / 08:36 PM IST

इस्लामाबाद: Order to Reduce Petrol Price by Approximately 5 RS आज के दौर में महंगाई की मार से हर वर्ग परेशान है। खाने-पीने की चीजों की कीमत तो आसमान छू ही रही है। साथ ही साथ पेट्रोल और डीजल की कीमत उसमें घी डालने का काम कर रही है। इसी बीच अब आम आदमी के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 4.74 रुपए और डीजल के दाम में 3.86 रुपए की कटौती की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद पाकिस्तान की सरकार ने हाल ही में आम आदमी को राहत देते हुए ये फैसला लिया है।

Read More : Modi Cabinet Meeting Latest News : मोदी कैबिनेट का पहला बड़ा फैसला, बनाए जाएंगे इतने करोड़ नए आवास, साथ ही इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

Order to Reduce Petrol Price by Approximately 5 RS मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 4.74 और डीजल के दाम में 3.86 रुपए की कटौती की है। इस संबंध में पाकिस्तान के वित्त विभाग ने आदेश जारी कर किया है। सरकार के इस फैसले से आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। पेट्रोल के दाम में 4.74 रुपए कम किए जाने के बाद अब एक लीटर के लिए 268.36 रुपए देने होंगे। जबकि 3.86 रुपए सस्ता किए जाने के बाद एक लीटर डीजल के लिए 270.94 रुपए चुकाने होंगे।

Read More : Balodabazar News: धार्मिक स्थल में हुई तोड़फोड़ के बाद बवाल, कलेक्ट्रेट और एसपी चैंबर को किया आग के हवाले

इससे पहले भी 15 मई को भी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया था। जारी अधिसूचना के अनुसार, 15.39 रुपये की कटौती के बाद पेट्रोल की नई कीमतें 273.10 रुपए प्रति लीटर तय की गई थी। वहीं, हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमत 7.88 रुपए घटकर 274.8 रुपए प्रति लीटर हो गई थी। जबकि लाइट डीजल की कीमत 7.54 रुपए प्रति लीटर कम होने से नई कीमत 161.17 रुपए प्रति लीटर कर दी गई थी। साथ ही केरोसिन तेल की कीमत 9.86 रुपए प्रति लीटर कम होकर 173.48 रुपए प्रति लीटर कर दी गई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp