नई दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा कंपनी ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स (ओईएल) अगले दो साल में 2,000 नियुक्तियां करेगी। इसके अलावा कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना भी बना रही है।
ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रबंध निदेशक ए गुरुराज ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी की मौजूदा उत्पादन क्षमता दो साल में पूरी हो जाएगी। ऐसे में हम नई विनिर्माण इकाई लगाने को जगह की तलाश कर रहे हैं।
पढ़ें- बॉयफ्रेंड के नाम का टैटू अपनी पीठ पर बनवाया, 7 दिनों बाद हो गया ये हाल..
गुरुराज ने कहा, ‘‘हमें देखना होगा कि ग्राहकों की मांग कितनी रहती है, लेकिन मेरा मानना है कि अगले एक से डेढ़ साल में हम शॉप फ्लोर पर दो हजार लोग जोड़ेंगे।’’
पढ़ें- 2-18 साल वालों को भी लगेगी कोवैक्सीन? इन देशों ने भी मांगी वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत
अभी कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 300 है।
ओईएल उन इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा कंपनियों में है जो मोबाइल फोन, आईटी हार्डवेयर और दूरसंचार उत्पादों के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के पात्र हैं। सरकार इस योजना के तहत कंपनियों द्वारा किए जाने वाले निवेश और साल-दर-साल आधार पर उनकी बढ़ी हुई बिक्री के लिए प्रोत्साहन देती है।
पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली यह खास सुविधा सोमवार से हो जाएगी बंद.. देखिए ये दिशानिर्देश
गुरुराज ने कहा, ‘‘आज से डेढ़ साल में मुझे भरोसा है कि हम अपने लक्ष्य पा लेंगे। ओईएल विस्ट्रॉन के साथ काम करने को लेकर ग्राहक काफी रुचि दिखा रहे हैं।’’
पढ़ें- नवविवाहिता से इंस्पेक्टर ने रेप कर बनाया वीडियो, फिर डरा-धमकाकर लूटता रहा आबरू
ओईएल ने अगस्त में कहा था कि वह मोबाइल फोन और दूरसंचार उपकरण विनिर्माण पर 1,350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे वह अगले तीन से पांच साल में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवाओं से 38,000 करोड़ रुपये का राजस्व जुटा पाएगी और 11,000 रोजगार के अवसरों का सृजन कर पाएगी।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कमजोर आवक के बीच अधिकांश तेल-तिलहनों के दाम सुधरे
11 hours agoइंदौर में खोपरा गोला खोपरा बूरा में मांग बढ़िया
12 hours agoगोयल ने लहसुन कारोबारियों को अवैध आयात पर गौर करने…
12 hours ago