Reno 6 series smartphones : 6 सीरीज के स्मार्टफोन का परीक्षण किया

ओप्पो ने जियो 5जी प्रयोगशाला में रेनो6 सीरीज के स्मार्टफोन का परीक्षण किया

ओप्पो ने जियो 5जी प्रयोगशाला में रेनो6 सीरीज के स्मार्टफोन का परीक्षण किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : July 28, 2021/1:10 am IST

Reno 6 series smartphones

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता जियो के सहयोग से 5जी नेटवर्क पर रेनो6 सीरीज के स्मार्टफोन का परीक्षण किया है।

Reno 6 series smartphones : जियो और दूसरी दूरसंचार कंपनियों ने देश भर के चुनिंदा शहरों में 5जी नेटवर्क का परीक्षण शुरू कर दिया है।

ओप्पो ने एक बयान में कहा, ‘‘जियो द्वारा उपलब्ध कराए गए 5जी एसए नेटवर्क वातावरण के तहत रेनो6 सीरीज के लिए 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क परीक्षण किया है। ओप्पो रेनो6 सीरीज के परीक्षण के अत्यधिक सकारात्मक परिणाम मिले हैं।’’

कंपनी ने 14 जुलाई को 29,900 रुपये से 39,990 रुपये तक कीमत वाले रेनो6 श्रृंखला के 5जी स्मार्टफोन जारी किए थे और 20 जुलाई से भारतीय बाजार में इनकी बिक्री शुरू हुई।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

Also Read – Good Night Shayari

Prem Shayari

Romantic Shayari

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)