Open Signal Report|

Open Signal Report: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में डाउनलोड-अपलोड स्पीड में सबसे आगे निकला जियो, ओपन सिग्नल ने पेश की ताजा रिपोर्ट

Open Signal Report: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में डाउनलोड-अपलोड स्पीड में सबसे आगे निकला जियो, ओपन सिग्नल ने पेश की ताजा रिपोर्ट

Edited By :   Modified Date:  October 23, 2024 / 02:21 PM IST, Published Date : October 23, 2024/2:21 pm IST

Open Signal Report: भोपाल/रायपुर। ओपन सिग्नल की हालिया रिपोर्ट में रिलायंस जियो ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में 5जी उपलब्धता, ओवरआल डाउनलोड और अपलोड स्पीड में प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ते हुए मजबूत पकड़ की है। ओपन सिग्नल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जियो ट्रू 5जी की उपलब्धता 62.2 फीसदी है, जो कि निकटतम प्रतिद्वंदी से ढाई गुणा से भी ज्यादा है।

Read More: iPhone 15 Discount Offer: iPhone 15 पर मिल रही जबरदस्त डील.. Flipkart Big Diwali Sale में मात्र इतने रुपए में खरीद सकेंगे आप

लिहाजा जियो दोनों राज्यों का सबसे भरोसेमंद 5जी नेटवर्क है। ओपन सिग्नल रिपोर्ट के मुताबिक, जियो की ओवरआल डाउनलोड स्पीड भी सबसे तेज़ है, जो कि 76.8  एमबीपीएस तक है। इसके साथ ही अपलोड स्पीड भी 5.7 एमबीपीएस है।

Read More: CM Sai Inaugurated New UCO Bank Branch: सीएम साय ने यूको बैंक की नई शाखा का किया शुभारंभ, 40 स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों को दिए 24 लाख के चेक 

राष्ट्रीय स्तर पर भी जियो का प्रदर्शन मजबूत है, ओपन सिग्नल ने जियो के 5जी कवरेज और सबसे ज्यादा डाउनलोड स्पीड पर मुहर लगाई है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो प्रमुख श्रेणी 5जी उपलब्धता, समग्र नेटवर्क उपलब्धता के साथ ओवरआल-डाउनलोड स्पीड में पहले स्थान पर है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो