Online food to be ordered from today, 12 per cent GST to be paid on footwear

आज से ऑनलाइन खाना मंगाना महंगा, जूते-चप्पलों पर देना होगा 12% जीएसटी

Online food to be ordered from today, 12 per cent GST to be paid on footwear आज से ऑनलाइन खाना मंगाना महंगा, जूते-चप्पलों पर देना होगा 12 प्रतिशत जीएसटी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: January 1, 2022 2:35 pm IST

नई दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) खाने-पीने का सामान ऑनलाइन मंगाना नए साल की शुरुआत यानी आज से महंगा होने जा रहा है। खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली स्विगी और जोमैटो जैसी कंपनियों को अब ग्राहकों से पांच प्रतिशत कर जुटाना होगा और उसे सरकार के पास जमा करना होगा।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

ऐसे फूड वेंडर जो अभी माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे से बाहर हैं, यदि वे ग्राहकों को ऑनलाइन ऑर्डर के जरिये आपूर्ति करते हैं तो उन्हें जीएसटी देना होगा। अभी जीएसटी के तहत पंजीकृत रेस्तरां ग्राहकों से कर वसूलते हैं और सरकार के पास जमा कराते हैं।

पढ़ें- 10.09 करोड़ किसानों को 10वीं किस्त के तहत 20,900 करोड़ रुपये जारी…नए साल में पीएम मोदी ने दी सौगात

इसके अलावा शनिवार से ही ऐप आधारित कैब सेवा कंपनियों मसलन उबर और ओला को भी दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बुकिंग पर पांच प्रतिशत जीएसटी का संग्रह करना होगा। वहीं आज ही से सभी जूते-चप्पलों (फुटवियर) पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। यानी सभी दाम के फुटवियर पर 12 प्रतिशत की जीएसटी दर लागू होगी।

पढ़ें- पत्रकारों को सरकारी मकान खरीदी पर मिलेगी 15% की छूट… सीएम बघेल का बड़ा ऐलान

नए साल की शुरुआत से जीएसटी में ये बदलाव लागू हो रहे हैं।

इसके अलावा कर अपवंचना रोकने के लिए जीएसटी कानून में संशोधन किया गया है। इसके तहत इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) अब सिर्फ एक बार मिलेगा। करदाता के जीएसटीआर 2बी (खरीद रिटर्न) में ‘क्रेडिट’ दर्ज होने के बाद इसे दिया जाएगा। जीएसटी नियमों के तहत पहले पांच प्रतिशत का ‘अस्थायी’ क्रेडिट दिया जाता था। एक जनवरी, 2022 से इसकी अनुमति नहीं होगी।

पढ़ें- छत्तीसगढ: दो दिन बारिश के बाद फिर प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 3 डिग्री तक गिरेगा पारा.. कई हिस्सों में शीतलहर के आसार

ईवाई इंडिया के कर भागीदार विपिन सपरा ने कहा, ‘‘इस बदलाव का करदाताओं की कार्यशील पूंजी पर तत्काल प्रभाव पड़ेगा, जो अभी तक 105 प्रतिशत के ‘क्रेडिट’ का लाभ ले रहे थे। इस बदलाव से अब उद्योग के लिए भी यह जरूरी हो जाएगा कि वे सही और अनुपालन वाले वेंडरों से खरीद करें।

पढ़ें- डेल्टा वैरिएंट की जगह ले रहा ओमिक्रॉन.. देश में सामने आए 22 हजार से ज्यादा कोरोना के केस.. तीसरी लहर के संकेत!

नए साल से कर अपवंचना रोकने के उपायों के तहत जीएसटी रिफंड के लिए आधार सत्यापन को भी अनिवार्य किया गया है। इसमें ऐसी इकाइयां जिन्होंने कर का भुगतान नहीं किया है और पिछले महीने के लिए जीएसटीआर-3बी जमा कराया है, उन्हें जीएसटीआर-1 दाखिल करने की सुविधा नहीं होगी।