नई दिल्ली: Oneplus Mobile Sale Stop भारत दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट माना जाता है, तभी तो पिछले करीब 10 साल में दुनिया के बड़े से बड़े मोबाइल कंपनियों ने यहां अपनी फैक्ट्री डालने का फैसला किया है। वैसे देखा जाए तो भारत के आधे से अधिक मार्केट पर चाइनीज ब्रांड के मोबाइल और गैजेट ने कब्जा जमाया हुआ है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय मार्केट से चायना के नामी मोबाइल कंपनी की विदाई होने वाली है।
Oneplus Mobile Sale Stop मिली जानकारी के अनुसार भारत के अधिकांश शहरों रिटेल व्यापारी 1 मई से वनप्लस कंपनी के मोबाइल की बिक्री बंद करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस संबंध में दक्षिण भारतीय खुदरा विक्रेता संगठन ORA ने फैसला लिया है। वहीं, ORA के फैसले के बाद ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन AIMRA का समर्थन मिला है।
ORA ने फैसला लिया है कि 1 मई से दक्षिण भारत के ऑफलाइन स्टोर पर वनप्लस स्मार्टफोन की बिक्री बंद कर दी जाएगी। हालांकि वन प्लस लवर ऑनलाइन स्टोर्स से मोबाइल और गैजेट्स खरीद सकेंगे। वहीं, AIMRA के फैसले के बाद ये माना जा रहा है कि देशभर के कई शहरों में वन प्लस के मोबाइल और गैजेट्स ऑफलाइन स्टोर पर बिकना बंद हो सकते हैं।
बताया गया कि कंपनी ने भारत में बिक्री के लिए जो वादे संघ से किए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया है इसलिए वनप्लस के स्मार्टफोन्स और दूसरे डिवाइस की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में ORA ने जानकारी दी है।
एलआईसी बीमा सखी योजना के तहत एक महीने के भीतर…
2 hours ago