Oneplus Mobile Sale Stop: 1 मई से बंद हो जाएगी OnePlus मोबाइल और गैजेट्स की बिक्री! जानिए क्यों हो रही नामी कंपनी की छुट्टी | OnePlus Mobile Sale will Stop in Across India?

Oneplus Mobile Sale Stop: 1 मई से बंद हो जाएगी OnePlus मोबाइल और गैजेट्स की बिक्री! जानिए क्यों हो रही नामी कंपनी की छुट्टी

Oneplus Mobile Sale Stop: 1 मई से बंद हो जाएगी OnePlus मोबाइल और गैजेट्स की बिक्री! जानिए क्यों हो रही नामी कंपनी की छुट्टी

Edited By :  
Modified Date: April 28, 2024 / 01:35 PM IST
,
Published Date: April 28, 2024 1:35 pm IST

नई दिल्ली: Oneplus Mobile Sale Stop भारत दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट माना जाता है, तभी तो पिछले करीब 10 साल में दुनिया के बड़े से बड़े मोबाइल कंपनियों ने यहां अपनी फैक्ट्री डालने का फैसला किया है। वैसे देखा जाए तो भारत के आधे से अधिक मार्केट पर चाइनीज ब्रांड के मोबाइल और गैजेट ने कब्जा जमाया हुआ है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय मार्केट से चायना के नामी मोबाइल कंपनी की विदाई होने वाली है।

Read More: Jabalpur Crime News : पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट के मामले में बड़ा अपडेट! पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कई बड़े खुलासे की होने की आशंका 

Oneplus Mobile Sale Stop मिली जानकारी के अनुसार भारत के अधिकांश शहरों रिटेल व्यापारी 1 मई से वनप्लस कंपनी के मोबाइल की बिक्री बंद करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस संबंध में दक्षिण भारतीय खुदरा विक्रेता संगठन ORA ने फैसला लिया है। वहीं, ORA के फैसले के बाद ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन AIMRA का समर्थन मिला है।

Read More: MI vs DC IPL 2024 : मैच के दौरान आगबबूला हुए मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या, ऑन फील्‍ड अंपायर पर उतारा गुस्सा, जानें क्या है मामला

ORA ने फैसला लिया है कि 1 मई से दक्षिण भारत के ऑफलाइन स्टोर पर वनप्लस स्मार्टफोन की बिक्री बंद कर दी जाएगी। हालांकि वन प्लस लवर ऑनलाइन स्टोर्स से मोबाइल और गैजेट्स खरीद सकेंगे। वहीं, AIMRA के फैसले के बाद ये माना जा रहा है कि देशभर के कई शहरों में वन प्लस के मोबाइल और गैजेट्स ऑफलाइन स्टोर पर बिकना बंद हो सकते हैं।

Read More: Jashpur News: ग्रामीणों को जागरूक करने ट्रैक्टर रैली का आयोजन, लोगों से की शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील

क्यों बंद की जा रही बिक्री

बताया गया कि कंपनी ने भारत में बिक्री के लिए जो वादे संघ से किए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया है इसलिए वनप्लस के स्मार्टफोन्स और दूसरे डिवाइस की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में ORA ने जानकारी दी है।

Read More: Aaj Ka Current Affairs : सरकारी परीक्षाओं में आने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर, पढ़े आज का करेंट अफेयर्स 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers